इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से उनका सबसे सफल गेंदबाज T20 World Cup 2022 से बाहर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 19, 2022, 07:24 PM IST

reece Topley

T20 World Cup 2022: रीस टोप्ली की जगह रिजर्व खिलाड़ियों में से टाइमल मिल्स को शामिल किया जा सकता है जबकि ल्युक वुड को रिजर्व में रखा जाएगा.

डीएएन हिंदी: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोप्ली (Reece Topley) घुटने की चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए हैं. 2010 में विश्वकप का ताज हासिल करने वाली इंग्लैंड के लिए ये बड़ा झटका है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सोमवार को खेले गए आखिरी अभ्यास मैच से पहले ब्रिसबेन में फील्डिंग का अभ्यास करते समय इस 28 वर्षीय गेंदबाज का घुटना मुड़ गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार वह अब मुख्य टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के लिए सुपर-12 में पहुंचने का आखिरी मौका, लाइव मैच डिटेल जानें यहां  

इंग्लैंड को अपना पहला मैच शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. उनके रिजर्व खिलाड़ियों में दो तेज गेंदबाज टायमल मिल्स और रिचर्ड ग्लीसन शामिल हैं. मिल्स ने पांव की चोट के कारण अगस्त से कोई मैच नहीं खेला है लेकिन उन्हें टोप्ली की जगह मुख्य टीम में जगह मिलने की संभावना है. टोप्ली 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 16 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं.

अपने टी20 करियर में 198 विकेट हासिल कने वाले टोप्ली ने पिछले साल यूएई में आयोजित किए गए T20 World Cup 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले संस्करण में सिर्फ 15 ओवर फेंककर 7 विकेट हासिल किए थे. आपको बता दें की हालिया फॉर्म और स्क्वॉड को देखते हुए इंग्लैंड की टीम सबसे मजबूत मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड सुपर 12 के ग्रुप 1 में है जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.