डीएनए हिंदी: 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं और भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से मेलबर्न में उतरने के लिए तैयार हैं. हालांकि टूर्नामेंट काफी लंबा है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छे प्रदर्शन के साथ खिलाड़ियों को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं. जरूरत पड़ने पर वह हर मैच में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव भी करने के लिए तैयार हैं. भारत ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में 29 खिलाड़ियों को आजमाया है. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा , "मैं प्लेइंग 11 को लेकर ऑप्शन ओपन रखना चाहता हूं. हम प्लेइंग 11 चुनने का एक ही तरीका नहीं रखना चाहते."
सुपर 12 की टीमें हुई तय, जानें भारत के ग्रुप में कौन-सी टीमों ने किया क्वालीफाई
उन्होंने कहा , "हर मैच में एक या दो खिलाड़ी बदलने भी पड़े तो हम इसके लिए तैयार हैं." मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मैच अप का समर्थन करते हैं और उसी के आधार पर बदलाव किए जाएंगे.मैच अप के मायने हैं कि विरोधी टीम के किसी खिलाड़ी के खिलाफ विशेष बल्लेबाज या गेंदबाज को उतारना. रोहित ने कहा, "हमने इसी तरह सभी खिलाड़ियों को तैयार किया है. यहां आने से काफी पहले यह संदेश दिया जा चुका है कि हालात के अनुरूप मैच अप के लिए एक या दो खिलाड़ियों को बदलना पड़ा तो हम उसके लिए तैयार हैं."
न शाहीन न स्टार्क, ये है T20 World Cup 2022 का सबसे खतरनाक गेंदबाज
रोहित ने कहा कि कप्तानी संभालने के बाद से उन्होने खिलाड़ियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखने की कोशिश की है. कप्तान ने कहा , "कई बार आपको लगता है कि यह गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे बदलना नहीं चाहिए. दूसरी ओर मैच अप पर भी ध्यान देना है तो दोनों विकल्प पर गौर करना होगा. मैच के दिन जो 11 खिलाड़ी हमें सही लगते हैं, उन्हें ही लेकर उतरेंगे. रोहित ने कहा , "हमने काफी आंकड़ों का भी विश्लेषण किया है कि इस समय आस्ट्रेलिया में सफलता किस तरह से मिल सकती है." भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ताजा पिच पर होगा. भारतीय टीम सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ दूसरा, पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा, एडीलेड में बांग्लादेश क खिलाफ चौथा और फिर मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप 2 का आखिरी मैच खेलेगी .
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.