डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 (World Cup Super 4) मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 23 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होना है. इस महा-मुकाबले से पहले 2007 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन और भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने टीम की गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की और बताया कि बैटिंग भी टीम इंडिया की काफी मजबूत है.
हार्दिक पंड्या होंगे भारत के X फैक्टर
भारतीय टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण का ध्वस्त कर सकती है. पठान ने कहा कि भारत को सेमीफाइनल तक जाना चाहिए और सबसे बड़ा खतरा साउथ अफ्रीका हो सकती है. टीम के लिए हार्दिक पांड्या X फैक्टर साबित होंगे. उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी के बारे में बोलते हुए कहा कि किसी भी गेंदबाज का रिदम टूटना बड़ी बात होती है और शाहीन के साथ ऐसा ही हुआ है. पठान ने कहा, "मेरे लिए इस मैच में फेवरेट टीम इंडिया है. टीम इंडिया की बैटिंग बहुत मजबूत है और
पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर है."
रोहित-राहुल नहीं, कोहली को इस बल्लेबाज के साथ बैटिंग करने में आता है मजा
उन्होंने कहा, "टीम इंडिया सिर्फ जीतेगी नहीं, आसानी से जीतेगी. अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होंगे,
रोहित शर्मा सबसे अहम कड़ी है और मोहम्मद शमी जख्मी शेर की तरह प्रदर्शन दे सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय टीम किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से सिर्फ एक बार हारी है. पिछले साल यूएई में खेले गए 2021 T20 World Cup में बाबर आजम की अगुवालई वाली पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. रविवार को भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.