टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी. इससे एक दिन पहले भारतीय टीम बांग्लादेश से एक वार्म-अप मुकाबला खेलने उतर रही है. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मेन इवेंट से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को अंतिम रूम देने के लिए यह आखिरी मौका होगा. बांग्लादेश भी इसी स्थिति में है. उनका पहला वार्म-अप मैच मेजबान अमेरिका के खिलाफ खराब मौसम के कारण रद्द हो गया था.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
कोहली का वार्म-अप मैच खेलना तय नहीं
बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अमेरिका में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें मेजबानों के हाथों 2-1 से शर्मसार होना पड़ा था. दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 की समाप्ति के बाद अमेरिका पहुंचे हैं. उन्होंने कुछ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली थोड़ा विलंब से टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुए. जल्द ही वह स्क्वॉड के साथ जुड़ जाएंगे. हालांकि वार्म-अप मैच में कोहली खेलेंगे या नहीं, यह तय नहीं है.
यहां उठाएं लाइव मैच का मजा
भारत और बांग्लादेश के बीच हालिया समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है. ऐसे में वार्म-अप मैच में भी रोमांचक टक्कर की उम्मीद की जा रही है. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. IND vs BAN warm-up match live streaming डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजिद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदउल्लाह, जाकेर अली, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजिम हसन.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.