IRE vs PAK: 'पाकिस्तान को आयरलैंड भी हरा देगा...,' टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन की इस बात से बाबर आजम को लग जाएगी मिर्ची

कुणाल किशोर | Updated:May 31, 2024, 10:39 PM IST

T20 World Cup 2024: 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में छोटी टीमों से हारती रही है, इस बार आयरलैंड उन्हें हराएगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की फॉर्म बेहद खराब रही है. टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से गंवा दिया. इससे ठीक पहले उन्हें आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान अमेरिका के खिलाफ करेगी. यह मैच 6 जून को दल्लास में खेला जाएगा. पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच 16 जून को आयरलैंड से है. इस मैच को लेकर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके भारतीय खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है.


ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह?


पाकिस्तान को आयरलैंड हराएगा

भारत की पहली टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि पाकिस्तान को आयरलैंड भी हरा देगा. उथप्पा का मानना है कि आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम छोटी टीमों से हारती रही है. साथ ही उन्होंने ये पाकिस्तान की खराब फील्डिंग की ओर भी ध्यान दिलाया.

उथप्पा से एक इंटरव्यू के दौरान आर अश्विन ने पूछा कि आयरलैंड की टीम किसे हराकर उलटफेर कर सकती है. इसका जवाब देते हुए उथप्पा ने कहा, "पाकिस्तान.. मैं जवाब देने का इंतजार कर रहा था जब आपने यह सवाल पूछा. पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में छोटी टीमों से हारती रही है. उनकी फील्डिंग हमेशा से खराब रही है. एशिया कप में भी हमने ये देखा. मुझे लगता है कि आयरलैंड के खिलाफ उन्हें उलटफेर का सामना करना पड़ सकता है."

उथप्पा ने आगे कहा कि एंडी बालबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग पाकिस्तान के खिलाफ चल सकते हैं. साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज लॉर्कन टकर भी घातक साबित हो सकते हैं. बता दें कि आयरलैंड और पाकिस्तान ग्रुप-ए में हैं. इसी ग्रुप में भारत के अलावा मेजबान अमेरिका और कनाडा हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान और आयरलैंड का स्क्वॉड:

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस एडेयर, मार्क एडेयर, ऐंड बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, गेराथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

t20 world cup 2024 robin uthappa ICC Men's T20 World Cup 2024 IRE vs PAK IRE vs PAK T20 World Cup Pakistan Cricket Team ireland cricket team