टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला पड़ाव समाप्ति की ओर है. ग्रुप स्टेज में अब बस दो ही मैच शेष रह गए हैं. आज यानी सोमवार को न्यूजीलैंड की टीम पापुआ न्यू गिनी से भिड़ेगी. वहीं कल वेस्टइंडीज की टक्कर अफगानिस्तान से होगी. इन दोनों मुकाबलों से पहले सुपर 8 की तस्वीर साफ हो गई है. बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनी. बांग्लादेश ने नेपाल को हराकर सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ही लेंगे राहुल द्रविड़ की जगह, इस दिन BCCI करेगा टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू हो रहे हैं. भारतीय टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान से खेलेगी. यह मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. इसके बाद 22 जून को टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से होगी. दोनों टीमों की भिडंत एंटीगा में होनी है. सुपर 8 में रोहित ब्रिगेड अपना आखिरी मैच 24 जून को सेंट लूसिया में खेलेगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया से जंग होगी. ये सभी मैच भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से खेले जाएंगे.
सुपर 8 ग्रुप
ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के सुपर 8 मैचों का शेड्यूल
20 जून - भारत बनाम अफगानिस्तान, बारबाडोस, रात 8 बजे
22 जून - भारत बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, रात 8 बजे
24 जून - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.