USA vs IRE: अमेरिका ने कटाया सुपर 8 का टिकट, पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

Written By कुणाल किशोर | Updated: Jun 15, 2024, 12:01 AM IST

T20 World Cup 2024: पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की क्रिकेट टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली है. पिछले संस्करण की फाइनलिस्ट पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया है.

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है. जांबाज खेल और किस्मत के सहारे अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. पिछले संस्करण में फाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. 14 जून (शुक्रवार) को अमेरिका अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड से टकराने वाला था, लेकिन फ्लोरिडा में बारिश के कारण कोई गेंद नहीं फेंका जा सका. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. ग्रुप-ए में दो मैच जीतने वाली अमेरिकी टीम 5 अंकों के साथ अगले राउंड में पहुंच गई.


ये भी पढ़ें: अमेरिका से लौटते ही बाबर आजम समेत सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी जाएंगे जेल! 


अमेरिका ने रच दिया इतिहास

अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जोरदार शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर दिया था. अमेरिका ने सुपर ओवर तक खींचे मैच में पाक टीम को पटखनी देकर सनसनी मचा दी थी. अगले मैच में उन्हें भले ही हार मिली थी, लेकिन टीम इंडिया को इस नई नवेली टीम ने कड़ी टक्कर दी थी. अब सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर उन्होंने इतिहास रच दिया है.

पाकिस्तान को अमेरिका के अलावा भारत के हाथों भी करीबी हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया के खिलाफ पाक टीम 120 रन के टारगेट को नहीं चेज कर पाई थी. इसके बाद उन्होंने कनाडा को हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी थी, लेकिन अमेरिका-आयरलैंड मैच रद्द होते ही उनका सफर थम गया. पाकिस्तान के पास फिलहाल 2 अंक हैं. अगर वे 15 जून को अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को हरा भी देते हैं, तो 4 अंक तक ही पहुंच पाएंगे. इस तरह से टी20 वर्ल्ड कप से बाबर आजम ब्रिगेड का बोरिया बिस्तर बंध गया है. बता दें कि पाकिस्तान-आयरलैंड की भिड़ंत फ्लोरिडा में ही होने वाली है. इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

ग्रुप-ए से टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी है. अब अमेरिका के क्वालिफाई होने से पाकिस्तान के साथ-साथ दो और टीमें भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. ये टीमें हैं - आयरलैंड और कनाडा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा ने 3 में से एक मैच में जीत हासिल की है. वहीं आयरलैंड की बात करें तो उन्होंने भी इतने ही मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उन्हें हार मिली है जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.