आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की ओर देख रही है. भारत ने साल 2007 में खिताब अपने नाम किया था और अब टीम 17 साल बाद इतिहास दोहराने की कोशिश करेगी. लेकिन टीम के लिए अफ्रीका का हराना आसान नहीं होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप विजेता को करोड़ों का इनाम मिलने वाला है और साथ ही रनर-अप टीम भी मालामाल हो जाएगी. आईसीसी ने इस बार करोड़ों रुपये बांटने का फैसला लिया है.
विजेता और उपविजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों रुपये
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 20.36 करोड़ रुपये इनाम मिलेंगे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले इतने रुपये आज तक नहीं मिले हैं. लेकिन इस बार आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है और इतनी बड़ी राशि इनाम में रखी है. इसके अलावा लगभग 10.64 करोड़ रुपये रनर-अप टीम को मिलेंगे. इतना ही नहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम यानी इंग्लैंड और अफगानिस्तान को भी करीब 6.54 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
आईसीसी बाटेंगी 93.51 करोड़
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. इसी वजह से टीम ने 93.51 करोड़ रुपये बांटने का फैसला लिया है. हालांकि आईसीसी ने सभी टीमों को कुछ न कुछ धनराशि दी है. वहीं सुपर 8 में सभी टीमों को 3.17 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. हालांकि इस बार आईसीसी ने सभी टीमों को इनाम देने का फैसला लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी
विनर टीम- 20.36 करोड़ रुपये
रनर-अप टीम- 10.64 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल टीम- 6.54 करोड़
दूसरे राउंड से बाहर होनी वाली टीम- 3.17 करोड़
9वें से लेकर 20वें स्थान वाली टीम- 1.87 करोड़
पहले और दूसरे राउंड वाली टीम- 25.89 लाख रुपये
यह भी पढ़ें- 'भारत जीतेगा खिताब और विराट...' T20 World Cup फाइनल से पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.