विजयरथ पर सवार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज में अपना दूसरा मैच शनिवार, 22 जून को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलेगी. भारतीय टीम के सामना बांग्लादेश से होने वाला है. सुपर 8 में नजमुल हसन शांटो की कप्तानी वाली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश को सेमीफाइनल के सपने को जीवित रखने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है. वहीं भारतीय टीम एक और जीत के साथ टॉप-4 में जगह पक्की करने उतरेगी. उससे पहले आइए जानते हैं पिच कैसे खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें: BCCI ने टीम इंडिया के घरेलू सीजन का शेड्यूल किया जारी, इंग्लैंड समेत इन 3 टीमों से होगी टक्कर
ऐसा खेलती है एंटीगा की पिच
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गेंद और बल्ले के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है. यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद पहुंचाती है. शुरू में पेसर्स का बोलबाला देखने को मिलता है. वहीं मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स भी खेल में आ जाते हैं. बल्लेबाज क्रीज पर समय बिताने के बाद बड़ी पारी खेल सकते हैं. एंटीगा में हार्ड लेंथ गेंदबाजी करने बॉलर्स ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल.
बांग्लादेश: तंजिद हसन, लिटन कुमार दास, नजमुल हसन शान्टो, रिशाद हुसैन, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदउल्लाह, महेदी हसन, तस्किन अहमद, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जाकेर अली, तनवीर इस्लाम, शोरिफुल इस्लाम और सौम्य सरकार.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.