T20 World Cup Points Table: जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप में टॉप पर पहुंचा भारत, देखें लेटेस्ट अंक तालिका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 06, 2022, 04:58 PM IST

t20 wc points table

T20 World Cup 2022 Points table: जारी है क्रिकेट का 'महासंग्राम', न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची तो श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान हुईं बाहर.

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, और पाकिस्तान ने जगह बनाई है. ग्रुप-2 से भारत ने अपने पांचवें मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर 8 अंकों के साथ टॉप पर जगह बनाई है. सेमीफाइनल में भारत के सामने अब  इंग्लैंड की चुनौती होगी. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.टूर्नामेंट में कई उलटफेर हुए हैं और रविवार को हुए रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. दिलचस्प होते इस टूर्नामेंट में कौनसी टीम अब किस पायदान पर है और ग्रुप में उसकी क्या स्थिति है, आइए जानते हैं लेटेस्ट अंक तालिक में (T20 World Cup Points table)

T20 World Cup 2022 की अंक तालिका

सुपर 12 ग्रुप 1

टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रनरेट
न्यूजीलैंड 5 3 1 7 +2.11
इंग्लैंड 5 3 1 7 +0.47
ऑस्ट्रेलिया 5 3 1 7 -0.17
श्रीलंका 5 2 3 4 -0.42
आयरलैंड 5 1 3 3 -1.61
अफगानिस्तान 5 0 3 2 -0.57

सुपर 12 ग्रुप 2

टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रनरेट
भारत 5 4 1 8 +1.322
पाकिस्तान 5 3 2 6 +1.028
साउथ अफ्रीका 5 2 2 4 +0.874
नीदरलैंड्स 5 2 2 4

-0.849

बांग्लादेश 5 1 2 3 -1.176
जिम्बाब्वे 5 1 4 3 -0.313

कौन कब-कब जीता

टी20 वर्ल्ड कप पहली बार 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने जीतकर इतिहास रचा था और पाकिस्तान को फाइनल मैच में मात दी थी. इसके बाद पाकिस्तान ने 2009 में वर्ल्ड कप जीता और श्रीलंका को मात दी थी. 2010 का टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड ने घातक ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऐसे ही 2012 में वेस्टइंडीज वर्ल्ड चैंपियन बना, जब कि 2014 में श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड कप जीता. भारत और श्रीलंका दोनों ने ही दूसरी बार फाइनल खेला था. इसके बाद 2016 में फिर से वेस्टइंडीज का नाम चमका और उसने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता. फिर 2018 और 2020 में टी वर्लड कप नहीं हुआ. 2021 में फिर से वर्ल्ड कप हुआ और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में बाजी मारी. 2022 का वर्ल्ड कप जारी है और ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.