डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और 23 अक्टूबर से वो टूर्नामेंट का आगाज करने जा रही है. भारत ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक एक भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. ऐसे में करोड़ों देशवासियों को टीम इंडिया से इस बार बड़ी उम्मीदें हैं. फैंस टीम इंडिया के हर एक मैच के लिए उत्साहित हैं और अभी से दुआ कर रहे हैं कि भारत कम से कम सेमीफाइनल तक तो पहुंच ही जाए. आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप में कब-कब है टीम इंडिया का मैच और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा...
कब-कब है मैच
- टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
- दूसरा मैच टीम इंडिया 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए की रनर-अप टीम से खेलेगी.
- टूर्नामेंट का तीसरा मैच टीम इंडिया 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
Ind vs Pak Ticket: 1,000 वाली टिकट के दाम सुन उड़ जाएंगे होश, भारत-पाक मैच से पहले बड़ी मारामारी
- 2 नवंबर को उसकी टक्कर बांग्लादेश से होगी.
- जब कि टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच, ग्रुप बी की विजेता टीम के साथ 6 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.
- टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे और फाइनल एमसीजी पर ही 13 नवंबर को होगा.
धोनी के फॉर्मूले से हारेगा पाकिस्तान, अफरीदी ने अपनी ही टीम को हराने का दिया मंत्र
कैसे पहुंचेंगे सेमीफाइनल तक
टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल तक पहुंचने है तो उसे पांच के पांच मैच जीतने होंगे. अगर वो सारे मैच जीत जाती है तो उसे सेमीफाइनल में आसानी से जगह मिल जाएगी. लेकिन ग्रुप स्टेज में अगर वो एक भी मैच हारती है तो सेमीफाइनल के सपने टूटने में भी देर नहीं लगेगी. 2012 में टीम इंडिया के साथ ऐसा हो भी चुका है. 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया दूसरे राउंड में जाने में असफल रही थी. वो सिर्फ एक मैच हारी थी लेकिन खराब रन-रेट ने टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म कर दिया था. अगर सेमीफाइनल और फिर फाइनल तक पहुंचना है तो ग्रुप स्टेज के किसी भी मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.