डीएनए हिंदी: किसी भी मैदानी खेल में कोई भी खिलाड़ी अपनी टीम की हार बर्दाश्त नहीं कर पाता है. भले ही वो मुकाबला गली का हो या इंटरनेशनल मैच. खिलाड़ी पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरते हैं और जब उनके साथ किसी तरह की नाइंसाफी होती है तो कभी कई खेल का मैदान जंग के मैदान पर तब्दील हो जाता है. खिलाड़ी अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाते हैं और फिर जो होता है वो पूरी दुनिया देखती है. कुछ ऐसा ही हादसा ताइवान में खेले जा रहे ताइवान बास्केटबॉल लीग में हुआ. रेफरी के सामने ही खिलाड़ियों को पिटते देखा गया. रेफरी ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह कुछ कर नहीं सके.
NZ vs ENG 2nd Test: 21 पर गिरे 3 विकेट फिर हैरी ब्रूक ने मचाया कोहराम और इंग्लैंड को पहुंचाया 300 के पार
मामला 21 फरवरी का है जब ताइवान में खेले जा रहे एक बास्केटबॉल लीग के एक मैच के दौरान कोर्ट पर भयंकर लड़ाई देखने को मिली. ताइवान बास्केटबॉल लीग की इस घटना के बाद यह टूर्नामेंट चर्चा का विषय बन गया है. इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ने पहले बॉल हासिल करने की कोशिश में विरोधी खिलाड़ी ने नाक पर कोहनी मार दी. जिसके बाद सामना वाला खिलाड़ी इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने इसके बाद बास्केटबॉल कोर्ट पर ही दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. बीच बचाव करने के लिए रेफरी आते उससे पहले एक खिलाड़ी के कोच भी इस जंग में शामिल हो गए और खिलाड़ी पर लात घूसे थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए.
आपको बता दें कि यह मुकाबला ताओयुआन लेपर्ड और ताइवान हीरो बीयर के बीच बास्केटबॉल लीग में मुकाबला खेला जा रहा था. ताओयुआन लेपर्ड के चेन सियाओ जंग की कोहनी ताइवान हीरो बीयर के चियांग यू एन को लग गई. इसके बाद लेपर्ड टीम का एक खिलाड़ी ताइवान हीरो बीयर के कप्तान चियांग से भिड़ गया. इस घटना के बाद मैच में खेल रहे 12 खिलाड़ियों के उपर कार्यवाई की गई. मामला शांत होते ही मैच फिर से शुरू हुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.