Video: बाल-बाल बची बांग्लादेशी बल्लेबाज की जान, T20 World Cup में बड़ा हादसा टला

Written By कुणाल किशोर | Updated: Jun 13, 2024, 10:55 PM IST

तंजिद हसन के हेलमेट में फंस गई थी गेंद (स्क्रीनग्रैब)

Tanzid Hasan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच अहम मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश की पारी के दौरान ओपनर तंजिद हसन के हेलमेट के ग्रिल में जाकर गेंद फंस गई. 

गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान बांग्लादेश के ओपनर तंजिद हसन बाल-बाल बच गए. नीदरलैंड्स के तेज गेंदबाज विवियन किंग्मा की बाउंसर गेंद पर तंजिद पूरी तरह से बीट हो गए थे. गेंद जाकर सीधे उनके हेलमेट से टकराई और ग्रिल में फंस गई. तंजिद भाग्यशाली रहे कि गेंद ग्रिल से होकर उनके चेहरे पर नहीं लगी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.


ये भी पढ़ें: टीम इंडिया सुपर 8 में इन टीमों से लेगी टक्कर, यहां देखें शेड्यूल 


यह वाकया बांग्लादेश की पारी के तीसरे ओवर में हुआ. यह ओवर नीदरलैंड्स के विवियन किंग्मा डाल रहे थे. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पटकी हुई की. तंजिद हसन फ्रंट फुट से इसे पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद पिच पर पड़ने के बाद तेजी से उठी और उन्हें बीट कर दिया. तंजिद ने शॉट खेलने के दौरान अपनी नजरें भी हटा ली थी. गेंद उनके हेलमेट को हिट करने के बाद ग्रिल में फंस गई. बांग्लादेशी ओपनर ने अपने हेलमेट उतारा और जमीन पर रखकर गेंद को ग्रिल से निकाला. उनकी किस्मत अच्छी थी कि कोई गंभीर चोट नहीं लगी. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और 26 गेंद में 35 रन की पारी खेली.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के लिए अहम है ये मैच   

ग्रुप-डी के अहम मैच में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड्स से हो रहा है. दोनों टीमें सुपर 8 में की रेस में बनी हुई है. किंग्सटाउन में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडरवर्ड्स ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. शाकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक और तंजिद हसन की उपयोगी पारी की बदौलत बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 160 रन का टारगेट दिया है. डच टीम की ओर से आर्यन दत्त और पॉल वैन मैकरेन ने दो-दो विकेट चटकाए.

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के पास दो-दो अंक हैं. ग्रुप-डी में वे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. आज का मैच जीतने वाली टीम सुपर 8 के लिए अपना दावा मजबूत कर लेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.