डीएनए हिंदी: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे तो हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है. इस 15 खिलाड़ियों को खिताबी जीत की जिम्मेदारी दी गई है. एशिया कप 2023 में शामिल 2 खिलाड़ियों को वर्ल्डकप की टीम में नहीं चुना गया है. संजू सैमसन को भी इस बार नजरअंदाज किया गया है. टीम में तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का भी नाम नहीं है. यहां देखें पूरी सूची.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
कुछ खिलाड़ियों को इस बार वर्ल्ड कप में खेलने को नहीं मिलने वाला है. इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का है. इसके अलावा तिलक वर्मा और संजू सैमसन को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. साथ ही साथ कुछ समय पहले तक वनडे टीम की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को भी टीम से बाहर ही रखा गया है.
यह भी पढ़ें- आज इंग्लैंड से टी20 सीरीज बराबरी करने उतरेगी न्यूजीलैंड, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच
इतना ही नहीं, एशिया कप में शामिल नहीं किए गए शिखर धवन का पत्ता वर्ल्ड कप से भी कट गया है. इसके अलावा लंबे वक्त से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्ववॉड में शामिल नहीं किया गया है.
ये रही 15 खिलाड़ियों का भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (VC), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबला देखने में बिक जाएगा घर, लाखों में पहुंची टिकट की कीमत
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफ़ग़ानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.