Team India Home Series Schedule: होम सीरीज शेड्यूल का ऐलान, मुंबई-बेंगलुरु में नहीं यहां भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 08, 2022, 06:43 PM IST

Team India Home Series Schedule

Team India Schedule: टीम इंडिया के लिए मार्च तक का महीना काफी बिजी रहने वाला है. होम सीरीज में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल जानें यहां.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और उससे पहले टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. बीसीसीआई ने फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और श्रीलंका के साथ होम सीरीज के लिए तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम के लिए आने वाले महीने काफी बिजी रहने वाले हैं. जनवरी से लेकर मार्च तक टीम इंडिया बैक टू बैक मुकाबले खेलेगी और फिर उसके बाद आईपीएल का लंबा सीजन रहेगा. देखिए टीम इंडिया की आने वाली सीरीज और शेड्यूल.

India Vs Sri Lanka Series
जनवरी-फरवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज टीम इंडिया खेलेगी. जानें कब कहां होंगे ये मैच. 

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 3 जनवरी मुंबई
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 5 जनवरी पुणे
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 7 जनवरी राजकोट
भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे 10 जनवरी गुवाहाटी
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे 12 जनवरी कोलकाता
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे 15 जनवरी तिरुअनंतपुरम

यह भी पढे़ं: तीसरे वनडे में विराट कोहली को करना होगा कमाल लेकिन वनडे में फॉर्म है गुम, देखें आंकड़े

India Vs New Zealand Series
न्यूजीलैंड की टीम भी भारत में 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी. वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था जहां टी20 सीरीज जीतने में भारतीय टीम कामयाब रही जबकि शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज में हार के साथ लौटना पड़ा था. अब भारतीय टीम के पास बराबरी का मौका होगा. इस दौरे का शेड्यूल ऐसा है:

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे 18 जनवरी हैदराबाद
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे 21 जनवरी रायपुर
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे 24 जनवरी इंदौर
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 27 जनवरी रांची 
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 29 जनवरी लखनऊ
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 01 फरवरी अहमदाबाद

यह भी पढ़ें: मुल्तान टेस्ट में पिच और मौसम ढाएगी कहर या बाबर आजम ब्रिगेड करेगी कमबैक?  

9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला नौ फरवरी से 13 मार्च के बीच होगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन इस बार भारत में भी हो रहा है और यह आखिरी सत्र है. इस पूरी सीरीज का शेड्यूल इस तरह से है.

पहला टेस्ट 09-13 फरवरी जामथा वीसीए स्टेडियम (नागपुर)
दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी दिल्ली
तीसरा टेस्ट 01-05 मार्च धर्मशाला
चौथा टेस्ट 09-13 मार्च अहमदाबाद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

team india Border Gavaskar Trophy Home Series Schedule IND vs AUS ind vs sl