टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज DSP बन गए हैं. शुक्रवार (11 अक्टूबर) को उन्हें तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके साथ ही सिराज ने आधिकारिक तौर पर पुलिस उपाधीक्षक (DSP) का पदभार संभाल लिया है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर तेलंगाना सरकार ने ऐलान किया था कि सिराज को ग्रुप-1 की नौकरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Rohit Sharma, ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी
मोहम्मद सिराज के अलावा दो बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन को भी DSP कैडर के ग्रुप-1 की नौकरी देने की घोषणा की गई थी. इसके लिए राज्य सरकार ने तेलंगाना (सार्वजनिक सेवाओं में नियुक्तियों का विनियमन, स्टाफ पैटर्न और वेतन संरचना का युक्तिकरण) अधिनियम 1994 में भी संशोधन किया था. निकहत जरीन ने 18 सितंबर को DSP के रूप में कार्यभार संभाला था. वहीं अब सिराज की भी नियुक्ति हो गई है. सिराज को DSP पद के अलावा तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के जुबली हिल्स के रोड नंबर 78 पर 600 वर्ग गज जमीन दी है. ये जमीन सिराज को घर बनाने के लिए आवंटित की गई है.
इस सीरीज में खेलते दिखेंगे सिराज
मोहम्मद सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ चल रही 3 टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में खेलते दिखेंगे. सिराज ने नवंबर 2017 में कीवियों के खिलाफ ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 29 टेस्ट में 78, 44 ODI मैच में 71 और 16 टी20 इंटनरनेशनल मुकाबलों में 14 विकेट झटके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से