IND vs PAK Series: फैंस के लिए खुशखबरी! टीम इंडिया जा रही है पाकिस्तान, जानें कब होंगे मैच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 14, 2022, 06:15 PM IST

ind vs pak series

Ind vs Pak Asia Cup 2023: टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई जल्द ही तय करने वाला है भारत कब खेलने जाएगा पाकिस्तान.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों के ही फैंस चाहते हैं कि भारत-पाक के बीच ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट हो और अब लगता है कि करोड़ों फैंस की ये चाहत जल्द पूरी भी होने वाली है. अगला एशिया कप पाकिस्तान में होना है और टीम इंडिया के फैंस चाहते हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर टूर्नामेंट खेले और इसे जीत के भी लौटे. लेकिन टीम को भेजा जाएगा या नहीं इसका फैसला बीसीसीआई को करना है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई भी भारतीय टीम को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान भेजने के पूरे मूड में है.

क्या चल रहा है बीसीसीआई में

एशिया कप के लिए भारतीय टीम को भेजे जाने की बात पक्की हो गई है और बस केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी आनी बाकी रह गई है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) से पहले सभी स्टेट एसोसिएशंस को भी खत भेजा है. बीसीसीआई की एजीएम 18 अक्टूबर को होनी है. इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की चर्चा एजीएम में भी जरूर होने वाली है. पाकिस्तान में 2023 में होने वाला एशिया कप 50 ओवर वाला होगा. इसकी बड़ी वजह ये है कि अगले साल ही भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप होना है.

बुमराह की जगह शमी और शमी चोटिल हुए तो फिर कौन? ये है T20 World Cup की टीम इंडिया

आखिरी बार कब खेली थी भारत-पाक ने सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. ये सीरीज भी जब हुई थी तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे मैच हुए थे. इसके बाद से दोनों टीमों ने एक भी सीरीज साथ नहीं खेली और सिर्फ आईसीसी इवेंट्स या फिर एशिया कप में ही दोनों की भिड़त हुई है. बात की जाए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे की तो ऐसा 2005 में हुआ था और इस सीरीज में टीम इंडिया राहुल द्रविड़ की कप्तानी में वनडे और टेस्ट मैच खेली थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.