एशिया कप जीतकर लौटी टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर दिखीं करोड़ों की गाड़ियां, वायरल हुआ वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 18, 2023, 08:12 AM IST

Expensive Cars

Team India Player Cars: एशिया कप जीतकर लौटी टीम इंडिया जब एयरपोर्ट से बाहर निकली तो वहां लग्जरी गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार रात को ही भारत लौट आई. मुंबई एयरपोर्ट के कलीना जनरल टर्मिनल पर उतरे इन सितारों से स्वागत में मीडिया भी मौजूद थी. इस मौके पर क्रिकेट फैन्स वहां मौजूद नहीं थे. शायद सुरक्षा को देखते हुए पूरी टीम इंडिया को एयरपोर्ट के मेन टर्मिनल के बजाय कलीना से निकाला गया. इस दौरान खिलाड़ियों की महंगी-महंगी गाड़ियों ने सबका ध्यान खींचा. एयरपोर्ट से कई खिलाड़ी तो खुद अपनी गाड़ी चलाकर ही गए. अब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कलीना एयरपोर्ट पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी देखे गए. एयरपोर्ट पर पहले से ही विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की गाड़ियां मौजूद थीं. इन खिलाड़ियों की गाड़ियां देखकर हर किसी के होश उड़ गए क्योंकि इनमें कई गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपये में है. सिर्फ जसप्रीत बुमराह ऐसे खिलाड़ी थे जो कैब करके घर गए.

यह भी पढ़ें- सिराज की बदौलत 25 साल बाद इंडिया फाइनल में ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

मर्सडीज, जी वैगन की लगी लाइन
सबसे पहले निकले विराट कोहली अपनी मर्सडीज बेंज GLS में बैठकर निकले. इस कार की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है. हार्दिक पंड्या की मर्सेडीज जी वैगन उनका इंतजार कर रही थी. उन्होंने ईशान किशन को भी अपनी कार में लिफ्ट दे दी. इस कार की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. श्रेयस अय्यर भी एयरपोर्ट से अपनी जी वैगन कार में ही घर गए.

यह भी पढ़ें- सिराज की गेंदबाजी पर दिल्ली पुलिस भी फिदा, देखें कैसे किया चालान फ्री

एयरपोर्ट से सबसे आखिर में रोहित शर्मा निकले. जहां बाकी खिलाड़ी सीधे अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए थे. रोहित शर्मा गेट के पास रुके और मीडियाकर्मियों और पुलिस की टीम के साथ फोटो भी खिंचवाई. वह अपनी मर्सडीज S क्लास में निकले जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Asia Cup 2023 Hardik Pandya Cars Rohit Sharma Car team india