डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने वाला है. टीम इंडिया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलने वाली है. वहीं वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी सामने आई है जो कि मौजूदा जर्सी से काफी अलग है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए एडिडास द्वारा बनाई गई जर्सी का रंग ब्लू हैं लेकिन फिर इसमें काफी बदलाव किया गया है. जर्सी लॉन्च करते हुए एडिडास ने 2 मिनट का एंथम लॉन्च किया है जिसमें विराट-रोहित समेत दूसरे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस एंथम में विराट-रोहित दिखाई दे रहे हैं, जो कि काफी वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की नई जर्सी में टीम इंडिया के कंधों पर लगी तीन धारियों में तिरंगे के कलर्स का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो में खिलाड़ियों के सीने पर स्पॉन्सर ड्रीम 11 लिखा हुआ है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के सीने पर इंडिया लिखा होगा.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप का ऑफिशियल थीम सॉन्ग हुआ लॉन्च, बॉलीवुड स्टार ने लगाए चार-चांद
भारत जीत चुका है दो वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि भारतीय टीम दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. 1983 के बाद टीम इंडिया ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. अब टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब देख रही है. खास बात यह है कि वर्ल्ड कप इस बार भारत में खेला जाएगा. एडिडास द्वारा इस थीम सॉन्ग को मशहूर रैपर रफ्तार ने गाया है.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज बने वनडे के नंबर वन गेंदबाज, रैंकिंग में लगाई सबसे बड़ी छलांग
फॉर्म में है टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम से वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद भी है. टीम इंडिया एशिया कप 2023 में शानदार जीत हासिल कर चुकी है. रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह सभी प्लेयर्स बैटिंग-बॉलिंग बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.