टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. पूरा देश विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए बेचैन है, लेकिन टीम और सपोर्ट स्टाफ घर वापस नहीं लौट पा रहे हैं. बारबाडोस में आए तूफान और भारी बारिश की वजह से टीम वेस्टइंडीज से निकल नहीं पाई है. इसके अलावा, जिस होटल में टीम और सपोर्ट स्टाफ रुके हुए हैं वहां पानी और बिजली की भी किल्लत है. भारतीय टीम विश्व विजेता बनने के बाद अलग ही मुश्किल में फंस गई है.
बारबाडोस में तूफान की वजह से फंसी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के बड़े हिस्से में इस वक्त तूफान और भारी बारिश हो रही है. टीम इंडिया के सदस्य अब तक देश वापस नहीं लौट सके हैं. बारबाडोस में तूफान की वजह से बिजली-पानी की व्यवस्था भी ठीक तरह से नहीं हो पा रही है. खराब मौसम की वजह से सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी हालात मुश्किल रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में दो बार खिताब जीतने वाली टीमें
हरारे जाने के लिए इंतजार में बैठे हैं शिवम दुबे और संजू सैमसन
टीम इंडिया के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को भारत लौटना है. हालांकि, शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को हरारे के लिए उड़ान भरना है. जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को चुना गया है.हालांकि, खराब मौसम की वजह से अब तक दोनों वेस्टइंडीज में ही फंसे हैं.
यह भी पढ़े: ICC टूर्नामेंट के फाइनल में जीरो पर आउट होने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौसम की वजह से अब तक देश नहीं लौट पाए हैं. इसके अलावा, मैच कवर करने के लिए गए कई देशों के पत्रकार, फोटोग्राफर समेत दूसरे अधिकारी भी तूफान की वजह से बारबाडोस में ही हैं. उनकी वापसी को लेकर अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.