India vs England, 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से दी मात, सीरीज़ जीतकर रचा इतिहास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 09, 2022, 11:03 PM IST

बर्मिंघम में चमके जड्डू और भुवी

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रनों पर ढेर हो गई.

डीएनए हिंदी: दूसरे टी20 मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराकर सीरीज़ अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड से लगातार चौथी टी20 सीरीज़ अपने नाम कर ली है. रविंद्र जडेजा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट हासिल किए, तो जसप्रीत बुमराह और युजवेद्र चहन ने 2-2 विकेट झटके.

171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. इंग्लैंड ने पहले 6 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए. जेसन रॉय और जॉस बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा, तो बुमराह ने लिविंगस्टन को आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. उसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 121 रनों पर ढेर हो गई.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों में सबसे अधिक 46 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 27 रन देकर झटके 4 विकेट, तो डेब्यूटंट रिचर्ड ग्लीसन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 

भारत की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ने टीम को तेज शुरुआत दी. इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने लगातार अंतराल में तीन विकेट हासिल कर टीम की अच्छी शुरुआत पर पानी फेर दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार 31 रन बनाए और ऋषभ पंत ने 26 रन ठोके, लेकिन विराट कोहली फिर से फ्लॉप हो गए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके अलावा सूर्याकुमार यादव ने बनाए 15 रन. क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए हैं. अब भारतीय गेंदबाज़ों पर पूरी दारोमदार है. अगर भारतीय टीम 170 रनों को डिफेंड कर लेती है, तो वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज़ जीतने का कारनामा कर लेगी.

रोहित का जारी रहा अजेय अभियान

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतकर, एक और इतिहास बना लिया. ये रोहित की कप्तानी में भारत की लगातार 14वीं जीत है. 

इंग्लैंड ने पिछले 16 में से 11 मुक़ाबलों में जीत हासिल की है. हालांकि भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड लगभग बराबरी का रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 21 मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 9 मैचों में जीत हासिल की है.

2014 में मिली थी इंग्लैंड को सफलता

भारतीय टीम ने पिछले तीन T20 मैचों के सीरीज़ में भी इंग्लैंड को मात दी है. अंग्रेजों को साल 2014 में भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज़ में जीत मिली थी. उसके बाद से खेले गए अब तक तीनों सीरीज़ में भारत ने 2-1, 2-1, 3-2 से शिकस्त दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

cricket rohit sharma virat kohli Indian Cricket Team