डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के 4 खिलाड़ियों ने टी-20 में शतक लगाए हैं. हाल ही में दीपक हु्ड्डा ने भी आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाई थी लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो शतक बनाने से चूक गए और नर्वस 90 की शिकार हो गए. ऐसे खिलाड़ी एक दो नहीं बल्कि कई है.
- आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में टी-20 के दौरान तत्कालीन कप्तान विराट कोहली शतक से चूक गए थे. इस मैच में उन्होंने 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
- भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा भी टी-20 में नर्वस 90 का शिकार हो चुके हैं. वो साल 2018 मे आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में मात्र तीन रनों से शतक से चूक गए थे. उन्होंने इस मैच में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी.
- विराट कोहली ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ताबड़तोड़ पारी खेली थी और वो इस मैच में एक बार फिर नर्वस 90 का शिकार हुए थे लेकिन वो इस मैच में 94 रनों पर आउट हो गए थे.
- शिखर धवन ने साल 2018 में एक टी-20 मैच में शतक लगाने से चूक गए थे. इस मौच उन्होंने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
- साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच खेलते हुए केएल राहुल ने 91 रनों की पारी खेली थी और वो शतक से 9 रनों से चूक गए थे.
- इसी तरह साल 2018 में शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 90 रनों की पारी खेली थी और वो 10 रनों से शतक से चूककर एक बार फिकर नर्वस 90 का शिकार हुए थे.
सीएसके मालिक ने खोला राज़, कैसे पहले ही दिन गायब हो गए थे महेंद्र सिंह धोनी!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर