U-19 WC AUS Vs PAK Semifinal: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल के लिए घमासान, जानें कैसी है पिच 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 08, 2024, 08:31 AM IST

U-19 WC AUS Vs Pak Pitch Report

U-19 WC AUS Vs PAK Pitch Report: अंडर19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच है. इस मैच में पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों में किसे मदद मिलेगी, जानें डिटेल रिपोर्ट.  

अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ गया है. गुरुवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच है. भारतीय फैंस के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी रोमांच है, क्योंकि जीतने वाली टीम का सामना भारतीय टीम से होगा. इस मैच में पिच का कैसा मिजाज है और यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों में से किसे ज्यादा मदद देगी? पिच पर गेंदबाजों का रहेगा जलवा या बैटर्स चौके-छक्कों से फैंस को करेंगे एंटरटेन, जानिए सारी डिटेल यहां. कैसी है पिच और दोनों टीम के युवा खिलाड़ियों को किन चुनौतियों से निपटना होगा. 

साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा. भारत ने पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को हराया है. दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीम हैं और फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बनने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

AUS Vs PAK Match Pitch Report
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा. यहां की पिच पारंपरिक तौर पर गेंदबाजों को मदद देती है. अब तक हुए मुकाबले में गेंदबाजों का ही इस मैदान पर दबदबा रहा है. तेज गेंदबाजों के लिए यहां बाउंस और पेस दोनों की मदद मिल सकती है. हालांकि, दोनों ही टीमों के युवा बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या Rishabh Pant नहीं करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी? रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा सेमीफाइनल
8 फरवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का अब तक का सफर अजेय रहा है. जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनेगी. अगर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचती है, तो जूनियर टीम कुछ ही वक्त पहले वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को मिली हार का बदला लेना चाहेगी. पाकिस्तान की टीम के फाइनल में पहुंचने पर भी जोरदार मुकाबला होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.