डीएनए हिंदी: एक दौर था जब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) की टीम शानदार फील्डिंग के लिए जानी जाती थीं. उस दौर में उनके विकेटकीपर्स भी कमाल के हुआ करते थे. मार्क बाउचर (Mark Boucher) और एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को आज भी शानदार विकेटकीपर्स की लिस्ट में सबसे आगे रखा जाता है. और जब दोनों टीमें आमने सामने होंती थीं तो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट फाइट देखने को मिलती थी. दोनों टीमों में विश्व स्तरीय गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाज और फील्डर भरे हुए थे ऐसे में मुकाबला हमेशा कांटे का होता था.
क्रिकेट जगत में फिर पाकिस्तान ने कराई बेइज्जती, जानबूझकर बल्लेबाज हुई आउट, देखें वीडियो
यूट्यूब पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने हैं और एक कैच को पकड़ने के लिए जिस तरह से शेन वार्न से लेकर एडम गिलक्रिस्ट जी जान लगाते हैं, वह देखने वाली बात है. इस वायरल वीडियो में साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है और माइकल कास्प्रोविच ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके सामने बाएं हाथ के बल्लेबाज जैक्स रूडोल्फ (Jacques Rudolph) हैं. कास्प्रोविच की बाहर जाती गेंद पर रूडोल्फ के बैट का बाहरी किनारा लग जाता है और गेंद पहले स्लिप में खड़े शेन वार्न के पास जाती है.
वार्न उस गेंद को पकड़ने के लिए हाथ पैर का जोर लगा देते हैं लेकिन फिर भी गेंद उनके हाथ से छिटक जाती है. इसके बाद गेंद को गिलक्रिस्ट पकड़ लेते हैं और रूडोल्फ को पवेलियन की राह दिखा देते हैं. माइकल कास्प्रोविच की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जाती है और जैक्स रूडोल्फ उसे ऑफ साइड में खेलने की कोशिश करते हैं. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा स्लिप में पहुंच जाती है. पहले स्लिप में खड़े शेन वार्न के पास गेंद जाती है. पहले वह हाथ से पकड़ने की कोशिश करते हैं और गेंद छिटक जाती है फिर वह नीचे गिर रहीं गेंद पर किक लगाते हैं और गिलक्रिस्ट शानदार कैच पकड़ लेते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.