U19 World Cup Final: एक साल के अंदर तीसरी बार होगा IND vs AUS का वर्ल्ड कप फाइनल, जानें कब और कहां देखें लाइव

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Feb 10, 2024, 05:24 PM IST

Under-19 World Cup 2024 Final, INDu19 vs AUSu19

U19 World Cup Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल (Under-19 World Cup Final) मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार, 11 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Under-19 World Cup Final) अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. वर्ल्ड कप का ये सीजन काफी शानदार रहा है. इस बार टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेला है. अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final) के बीच खेला जाना है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर, तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 9वीं बार फाइनल खेलेगी. ऐसे में भारत फाइनल अपने नाम करने की कोशिश करने वाली है. आइए जानते हैं कि फाइनल मुकाबले को आप लोग लाइव कहां देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी. 

यह भी पढ़ें- बाकी टेस्ट में भी Virat Kohli नहीं खेलेंगे, BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

कब खेला जाएगा अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 फरवरी रविवार को खेला जाएगा. 

कहां खेला जाएगा अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला विलोमूर पार्क में खेला जाएगा. 

कितने बजे खेला जाएगा अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. 

टीवी पर कहां देख सकते हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. 

कहां होगी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर होगी. 

भारतीय अंडर-19 टीम

आदर्श सिंह, प्रियांशु मोलिया, रूद्र मयूर पटेल, सचिन दास, उदय सहारण (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव, इनेश महाजन, आराध्या शुक्ला, धनुष गौड़ा, मुरुगन पेरुमल अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बनी और सौम्य कुमार पांडे.

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम

ह्यूग वेगेन (कप्तान), लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रयान हिक्स, सैम कोन्स्टास, राफेल मैकमिलन, एडन ओ'कॉनर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्राकर, कैलम विडलर और ओली पीक.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.