तीन महीने के भीतर दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप फाइनल होने जा रहा है. दोनों टीमें 19 नवंबर 2023 को ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ी थीं. अब टीम इंडिया और कंगारूओं के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाएगा. यह महामुकाबला साउथ अफ्रीका में 11 फरवरी को होगा. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को कांटे की टक्कर में 1 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.
सांसें रोक देने वाला रहा मुकाबला
180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस समय 9 विकेट गंवा दिए थे, जब टीम जीत से 16 रन दूर थी. हालांकि आखिरी जोड़ी ने कमाल करते हुए पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. मैच के लास्ट ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 3 रन बनाने थे. और पहली ही गेंद मैकमिलन के बल्ले का भीतरी किनारा लेकर लेग स्टंप के पास से होते हुए फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई. बता दें कि निर्धारित समय में ओवर पूरा नहीं करने के कारण पाकिस्तान को इस गेंद से पहले ही एक अतिरिक्त फील्डर को 30 गज के दायरे के अंदर लाना पड़ा था. कप्तान साद बेग को मजबूरन फाइन लेग के ऊपर बुलाना पड़ा और गेंद ने उसी फील्डर को बीट करते हुए पाकिस्तान के सपनों को चकनाचूर कर दिया.
179 पर ढेर हो गया था पाकिस्तान
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यूज वेबेन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 79 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. अजन अवैस (91 गेंदों में 52 रन) और अराफात मिन्हास (61 गेंदों में 52 रन) ने छठे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को उबारा, लेकिन यह जोड़ी टूटते ही मजबूत स्कोर तक पहुंचने के पाकिस्तान की उम्मदें खत्म हो गईं. पूरी टीम 179 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के टॉम स्ट्रैकर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 6 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया को भी लगे थे शुरुआती झटके
रन चेज करते हुए कंगारूओं की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और 33 रन जोड़े. अली राजा ने फील्ड खुलने के बाद पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया. वेबेन और हरजस सिंह को भी जल्द-जल्दी आउट कर पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की. उबैद शाह ने विकेटकीपर रेयान हिक्स को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर मुकाबला अपनी टीम की ओर झुका दिया. हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए पहले 100 के आंकड़े को पार किया और धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाना शुरू किया. कंगारूओं टीम 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर सुरक्षित महसूस कर रही थी कि अली राजा ने 49 रन बनाकर खेल रहे ओलिवर पीक को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया. इसके बाद इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने कोटे की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर लगभग पाकिस्तान को फाइनल की दहलीज तक पहुंचा दिया था, लेकिन उनकी मेहनत बेकार चली गई.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli करने वाले हैं 100 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.