डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान रविवार को एक बार फिर अपने पुराने रंग में लौटे, जहां उन्होंने पहले बल्ले से तूफानी पारी खेली और फिर गेंद से दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रिजिनल पार्क में शनिवार को लीग का छठा मैच खेला गया, जहां मॉरिसविले युनाइटी और न्यू जर्सी लिजेंड्स की टीमें आमने सामने हुईं. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू जर्सी लिजेंड्स ने 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 95 रन बनाए. 96 रन के लक्ष्य को मॉरिसविले युनाइटी ने एक गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारत के आरपी सिंह, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल और गौतम गंभीर जैसे स्टार खिलाड़ी खेल रहे थे.
ये भी पढ़ें: ‘न खुद की इज्जत है न हमारी करता’, सहवाग के लिए बोले पाकिस्तानी खिलाड़ी
मॉरिसविले युनाइटी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी नजफ शाह ने कप्तान हरभजन सिंह के फैसले को सही साबित किया और तीसरे ओवर में ही गौतम गंभीर को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद जेसी राइडर और नमन ओझा ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. चौथे ओवर में राइडर के आउट होने के बाद मैदान पर यूसुफ पठान का तूफान आया और टीम को तेजी से 90 के पार पहुंचा दिया. उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. नमन ओझा 18 गेंद में 17 रन बनाकर श्रीसंत का शिकार हुए. न्यू जर्सी लिजेंड्स ने 10 ओवर में 95 रन बनाए.
96 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉरिसविले युनाइटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बल्ले से धमाल मचाने वाले यूसुफ पठान ने गेंद से कमाल किया और पहले ही ओवर में पार्थिव पटेल को पवेलियन की राह दिखा दी. क्रिस गेल ने 14 गेंदों 2 चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली लेकिन आरपी सिंह ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. शेहन जयासूर्या को भी पठान ने आउट कर मॉरिसविले युनाइटी को तीसरा छटका दिया.
गेंद से भी पठान ने किया कमाल
इसके बाद ओबिस पिनार और कॉरी एंडरसन ने तूफानी बल्लेबाजी की और 7 ओवर में टीम को 70 के पार पहुंचा दिया. 8वें ओवर में पिनार आउट हुए लेकिन एंडरसन आखिरी तक विकेट पर टिके रहे. मॉरिसविले युनाइटी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. एंडरसन ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत आसान कर दिया और 5वीं गेंद पर रन रन लेकर टीम को जीत दिला दी. यूसुफ पठान ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.