आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने यूएसए को 18 रनों से हरा दिया है. अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 194 रन बनाए थे. इसके जवाब में यूएसए सिर्फ 176 रन ही बना सकी और 18 रनों से मैच गंवा दिया. टीम के लिए एंड्रीज गौस ने नाबाद 80 रन बनाए. लेकिन उनकी ये दमदार पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. अफ्रीका की ओर से पहले बैटिंग में क्विंटन डीकॉक ने 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उसके बाद टीम ने अपनी घातक गेंदबाजी से यूएसए के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
यूएसए को मिला था 195 रनों का लक्ष्य
यूएसए को अफ्रीका ने 195 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए यूएसए की टीम ने काफी दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए स्टार ओपनर एंड्रीज गौस ने 47 गेंदों में 5 चौके और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए. लेकिन उनकी ये पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी.
टीम के लिए एंड्रीज गौस और हरमीत सिंह के बीच छठे विकेट के लिए 90 रनों से अधिक साझेदारी भी हुई थी. हरमीत सिंह ने 22 गेंदों में 38 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े थे. इसके अलावा स्टीवन टेलर 24, नीतीश कुमार 8, एरॉन जोन्स 0, कोरी एंडरसन 12, शायन जहांगीर 3 और जसदीप सिंह ने नाबाद 2 रन बनाए.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा केशव महाराज, तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्खिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है. वहीं यूएसए के लिए सौरभ नेत्रावलकर और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए हैं.
ऐसी रही पहली पारी
साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे. टीम के लिए क्विंटन डीकॉक ने 40 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बना सके. इसक अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 46 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई. हालांकि हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाए. स्टब्स और क्लासेन के बीच 30 गेंदों में 53 रनों की अटूट साझेदारी हुई थी.
यह भी पढ़ें- बारबाडोस में अफगानी स्पिनर्स या भारतीय पेसर्स किसका चलेगा जादू, जानिए कैसा है पिच का मिजाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.