नहीं खेलना पाकिस्तान से...  31 साल के इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान

कुणाल किशोर | Updated:Oct 03, 2024, 05:31 PM IST

उस्मान कादिर का ये फैसला बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के एक दिन बाद आया है.

Usman Qadir Retirement: पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर ने महज 31 साल की उम्र में संन्यास ले लिया है.

पाकिस्तान के लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने महज 31 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उस्मान ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर लंबे-चौड़े पोस्ट में अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी. उस्मान कादिर पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल एशियन गेम्स के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे.


ये भी पढ़ें: श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगा एक साल का बैन, ICC ने इस वजह से लिया एक्शन 


उस्मान कादिर ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "आज मैं पाकिस्तान क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं और इस अविश्वसनीय यात्रा के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा और मैं अपने कोच और साथियों के समर्थन के लिए आभारी हूं जो हर कदम पर मेरे साथ रहे."

'पिता के विरासत को आगे बढ़ाऊंगा'

पाकिस्तान के लिए 2020 में डेब्यू करने वाले उस्मान ने आगे लिखा, "अविस्मरणीय जीत से लेकर चुनौतियों तक, जिनका हमने साथ मिलकर सामना किया, हर पल ने मेरे करियर को आकार दिया और मेरे जीवन को समृद्ध बनाया. मैं उन उत्साही फैंस का दिल से आभारी हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. इस नए अध्याय में कदम रखते हुए, मैं अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाऊंगा, क्रिकेट के प्रति अपने प्यार और उनके द्वारा मुझे दिए गए सबक को अपनाउंगा. मैं अपने साथ पाकिस्तान क्रिकेट की भावना और साथ में बनाई गई प्यारी यादें लेकर चलता हूं."

ऐसा रहा उस्मान कादिर का इंटरनेशनल करियर

उस्मान ने पाकिस्तान के लिए एक वनडे और 25 टी20I मैच खेले. इकलौता वनडे उन्होंने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें एक विकेट लिए थे. वहीं टी20I में उस्मान ने 8 से कम की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट झटके. इस दौरान 13 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Usman Qadir Pakistan Cricket Team