डीएनए हिंदी: भारत के नामचीन पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी प्रधान के साथ विनेश फोगाट ने भी WFI के अध्यक्ष
बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विनेश फोगाट ने तो यहां तक कह दिया है कि उन्हें मानसिक तौर पर इतना परेशान किया गया था कि वह अपनी जान तक लेन के बारे में सोचने लगी थीं. हालांकि फेडरेशन ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा.
विनेश फोगाट ने लगाए शारीरिक-मानसिक शोषण के आरोप
विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह ने उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया था. टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद उन्हें खोटा सिक्का कहा था. मुझे इतनी प्रताड़ना दी गई थी कि मैं अपनी जान लेने के बारे में सोचने लगी थी.
विनेश ने यह भी कहा कि अगर किसी भी पहलवान के साथ कुछ होता है तो ये WFI के अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी अपने राज्य और देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करता है लेकिन उनके साथ इस तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: ODI में शुभमन गिल ने बाउंड्री से बनाए हैं 57% रन, जानें उनका स्पेशल चौके छक्कों का 'पहलवान कनेक्शन'
WFI में कोच पर भी महिला कोच के साथ बदतमीजी का आरोप
विनेश फोगाट ने फेडरेशन के अध्यक्ष के साथ कोच पर भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘कोच महिलाओं का शोषण करते हैं और उन्हें अलग-अलग तरह से प्रताड़ित करते हैं. कुछ कोच ऐसे हैं जो फेडरेशन के फेवरेट हैं और ऐसे लोग महिला कोच के साथ भी बदतमीजी करते हैं. बहुत से कोच ने महिला खिलाड़ियों का शारीरिक शोषण किया है. फेडरेशन के अध्यक्ष को यह सब पता है और खुद उन्होंने भी ऐसा किया है.’
यह भी पढ़ें: Shubman Gill ने 23 की उम्र में तोड़ा सचिन का 24 साल पुराना रिकॉर्ड, नहीं बनाते 200 रन तब भी चल जाता काम
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांगी मदद
धरने पर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया भी बैठे हैं. उन्होंने कहा कि फेडरेशन की राजनीति की वजह से हमारा अहित हो रहा है. मैं इस मामले में पीएम मोदी से मदद की गुजारिश करता हूं. उन्होंने फेडरेशन के मैनेजमेंट को ही बदलने की मांग की है और कहा है कि वह आवाज उठाना जारी रखेंगे. इस मुद्दे को पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक लेकर जाएंगे.
अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी
बजरंग पूनिया ने कहा है कि जब तक पहलवानों की मांग पर विचार नहीं होगा तब तक हम किसी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगें. पूनिया समेत कई पहलवान जंतर-मंतर पर धरने के लिए जुटे हैं.
फेडरेशन अध्यक्ष ने नकारे सभी आरोप
फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा कि यह सारे आरोप निराधार हैं. अगर यौन शोषण की बात सच साबित होती है तो मैं खुद को फांसी पर लटका लूंगा. उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे ओलंपिक पदक विजेताओं ने किसी भी घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.