भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा रेसलिंग फाइनल में डिस्क्वालीफाई हो गई थीं. उसके बाद उन्होंने CAS में सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी, लेकिन आधिकारियों ने उनकी अपील खारिज कर दी थी. हालांकि फोगाट ने इस निराशा के बाद रेसलिंग से संन्यास ले लिया. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि विनेश फोगाट रेसलिंग के बाद राजनीति में कदम रखने वाली है. वहीं भूपिंदर हूडा ने फोगाट के राजनीति में आने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
आपको बता दें कि विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकती हैं. वहीं कांग्रेस नेता भूपिंदर हूडा से सवाल पूछा गया कि क्या विनेश कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "ये बिल्कुल काल्पनिक सवाल है, जिसका कोई जवाब नहीं हो सकता है. भारतीय एथलीट किसी एक पार्टी के नहीं होते हैं. वो सभी पूरे देश के होते हैं. अगर कोई पार्टी ज्वाइन करेगा, तो आपको बता दिया जाएगा. हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन ये सवाल सही नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "विनेश फोगाट कंग्रेस पार्टी ज्वाइन करना चाहती है या नहीं. ये उनपर निर्भर है. विनेश को अन्याय का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्हें वो सम्मान मिलना चाहिए, जिसकी वो हकदार है." बता दें कि कंग्रेस ने पहले भी कहा था कि विनेश को राज्यसभा सीट मिलनी चाहिए.
सचिन तेंदुलकर जैसा विनेश को भी मिले सम्मान
भूपिंदर हूडा ने कहा, "मैंने इससे पहले भी कहा था कि विनेश फोगाट को वो सम्मान मिलना चाहिए. जैस सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा सीट देकर सम्मानित किया गया था, वैसे ही विनेश को भी मिलना चाहिए. उनके साथ अन्याय हुआ है, लेकिन वो न्याय की पूरी हकदार हैं."
यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास, VIDEO के जरिए कहा अलविदा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.