भारत की महान महिला रेसलर विनेश फोगाट पिछले दो साल से सुर्खियों में हैं. पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन का मुख्य चेहरा रहीं विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किलो वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंचकर तहलका मचा दिया था. हालांकि गोल्ड मेडल वाले मैच के दिन उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिस वजह से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. अब विनेश ने राजनीति में एंट्री ले ली है. उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जुलाना सीट से उतारा था. विनेश ने इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार को 5761 वोटों से पटखनी देकर जीत हासिल की थी. राजनीतिक करियर में विनेश कितना आगे बढ़ पाती हैं, ये देखने वाली बात होगी, उससे पहले आइए जानते हैं रेसलिंग में उनकी उपलब्धियों के बारे में, जो बहुत कम लोगों को पता है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक से ज्यादा मेडल
विनेश फोगाट के नाम दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल है. उन्होंने 2019 और 2022 में 53 किलो वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ये दोनों मेडल विनेश ने रेपचेज राउंड से हासिल किए. विनेश वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक से ज्यादा मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं.
एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
विनेश फोगाट ने जकार्ता एशियन गेम्स (2018) में 50 किलो वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह एशियन गेम्स चैंपियन बनने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बनी थीं. विनेश ने फाइनल मेंग चीन की सुन युनान को हराया था. बता दें कि इससे 2 साल पहले यानी 2016 रियो ओलंपिक में विनेश इस चीनी रेसलर के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल होकर बाहर हो गई थीं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड की हैट्रिक
विनेश फोगाट ने 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल की हैट्रिक पूरी की थी. उन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स और 2018 गोल्ड कोस्ट में भी सोने का तमगा हासिल किया था. विनेश भारत की पहली महिला रेसलर हैं, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीते हैं.
एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में हर बार मेडल के साथ लौटीं
विनश फोगाट ने जब भी एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में उतरी हैं, वह खाली हाथ नहीं लौटी हैं. उन्होंने चार ब्रॉन्ज (2014, 2016, 2019, 2020), तीन सिल्वर (2015, 2017, 2018) और 2021 में गोल्ड मेडल जीता. 2014 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गया ब्रॉन्ज, विनेश का पहला इंटरनेशनल मेडल है.
लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमीनेट होने वाली पहली भारतीय
विनेश को साल 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमीनेट किया गया था. खेल की दुनिया की इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नॉमीनेट होने वाली वह भारतीय बनी थीं. इसके अलावा उन्हें 2022 में बीसीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमीनेट किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा को नंबर 3 पर भेजने की प्लानिंग किसकी थी? सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.