जब राहुल करेंगे ओपनिंग, विराट होंगे नंबर 3 पर तो किस दमदार खिलाड़ी को बैठना पड़ेगा बाहर?

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Aug 26, 2022, 07:36 PM IST

India Team and batting order for T20 World Cup 2022

भारत के लिए पिछले कुछ सीरीज से सूर्यकुमार यादव, ऋषफ पंत और दिनेश कार्तिक टॉप परफॉर्मर रहे हैं. लेकिन तीनों को एक साथ प्लेइंग 11 में शामिल करने से विराट कोहली की जगह खतरे में पड़ सकती है.

डीएनए हिंदी: साल भर पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि विराट कोहली (Virat Kohli) की नंबर तीन पोजिशन खतरे में पड़ सकती है या उनके प्लेइंग 11 में शामिल होने पर सवाल उठ सकते हैं. लेकिन यही तो क्रिकेट का गेम है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. 28 को अपना पहला मैच खेलेगी. जिसके एक महीने बाद ही ICC T20 World Cup 2022 शुरू होगा. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या विराट कोहली टीम में शामिल होंगे. अगर वो शामिल होते हैं, तो कहां खेलेंगे. क्योंकि तीन नंबर पर तो सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, वो सेलेक्टर्स की पहली पसंद बन चुके हैं. 

'अगर तूने इसे अभी नहीं आउट किया, तो ये अगले 5 सेशन हमको पीटेगा' जब सचिन के आतें ही कांप गए थे पाकिस्तानी

पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव भारती के टॉप बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. सवाल ये है कि अगर रोहित के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते हैं और विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आते हैं, तो फिर इन तीनों में से किसी प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा. क्योंकि रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग 11 में शामिल होने वाले हैं. अब अगर रोहित, विराट, राहुल, जडेजा और पंड्या के बाद प्लेइंग 11 में सिर्फ दो जगह बनती है, जिसके दावेदार हैं, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक. 

पंत-चहल को चढ़ी मस्ती पर विराट-रोहित हैं सीरियस, Asia Cup से पहले देखें टीम इंडिया का मजेदार वीडियो

कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक के साथ पंत को टीम में शामिल करते हैं, तो फिर सूर्या की जगह खतरे में दिखाई देती है. हालांकि सूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया है और ओपनिंग भी कर चुके हैं. लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट कार्तिक को ड्रॉप कर सूर्या और पंत के साथ जाता है, तो वो अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेलने का विश्वास दिला चुके कार्तिक की मैजिक नहीं दिखेगी. कार्तिक के साथ सूर्या का प्लेइंग 11 में खेलने की संभावना भी है. दोनों ने अच्छा लय दिखाया है और लगातार बल्ले से रन बनाए हैं. 

ICC World Cup 2022 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार/दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और रवि विश्नोई/रविचंद्रन अश्विन. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.