IND vs SA T20: Virat Kohli इस मामले में बन गए T20 World Cup के किंग, सिर्फ 23 पारियों में किया कारनामा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 02, 2022, 02:16 PM IST

Most run in T20 World Cup

Virat Kohli T20 World Cup Record: बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 16 रन बनाते ही विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली से आज देश को बड़ी उम्मीदें थीं, क्योंकि टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड कप का एक और अहम मुकाबला खेलने वाली थी. भारत का आज बांग्लादेश से मुकाबला हो रहा है. सेमीफाइनल के लिहाज से भारत को यह मैच जीतना जरूरी है. शकिब अल हसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट ने मोर्चा संभाला और 16 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 

कोहली बनाएंगे टी20 वर्ल्ड का अनूठा रिकॉर्ड

विराट कोहली के पास आज टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका था. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले खेले 23 मैचों में 89.90 की औसत से 989 रन बनाए थे. कोहली से आगे सिर्फ श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने थे, जिन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए थे. कोहली को सिर्फ 16 रनों की जरूरत थी. रोहित के आउट होने के बाद राहुल का साथ निभाने आए विराट ने 16 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 

टीम इंडिया जीतगी पर्थ या साउथ अफ्रीका करेगी पलटवार, जानें मैच से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी

कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा का भी नाम दर्ज है. रोहित इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने 35 मैचों में 904 रन बनाए हैं. रोहित से ऊपर हैं वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 33 मैचों में 904 रन बनाए थे. रोहित के पास भी इस वर्ल्ड कप में नंबर वन बनने का पूरा मौका है.

देखें किसका कितना है बैटिंग औसत

बल्लेबाज मैच रन औसत स्ट्राइक रेट बेस्ट
विराट कोहली (भारत) 24 1017* 52.82 138.45 122
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 31 1016 89.90 132.04 89
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 33 965 34.46 142.75 117
रोहित शर्मा (भारत) 35 904 37.66 131.01 79
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) 35 897 30.93 124.06 96

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.