डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरू होने से ऐन वक्त पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों से हट गए थे. उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला लिया था. इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी मां की तबीयत खराब है. जिस वजह से कोहली पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल रहे हैं. अब उनके बड़े भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इन खबरों को फेक बताया है.
'मां की तबीयत बिल्कुल ठीक'
विकास कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया की उनकी मां की तबीयत बिल्कुल ठीक है. साथ ही उन्होंने मीडिया और फैंस से अपील की कि बिना किसी ठोस जानकारी के ऐसी खबरें ना फैलाई जाए. विकास कोहली ने लिखा, "मैंने देखा है कि हमारी मां के स्वास्थ्य को लेकर फेक खबरें चल रही हैं. मैं बताना चाहता हूं कि हमारी मां बिल्कुल ठीक हैं. साथ ही मैं सभी से लोगों और मीडिया से अनुरोध करता हूं कि बिना किसी ठोस जानकारी के ऐसी खबरें ना फैलाएं.
विराट की वापसी पर सस्पेंस बरकरार
सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है. विराट कोहली की वापसी पर सस्पेंस बरकरार है. उनकी अनुपस्थिति में भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में मयंक अग्रवाल के खिलाफ हुई थी साजिश? क्रिकेटर ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.