Virat Kohli Anushka Sharma Wedding Anniversary: अनुष्का ने विराट को बनाया 'भूत' तो भारतीय बल्लेबाज ने ऐसे दिया जवाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 11, 2022, 03:04 PM IST

virat kohli congratulate anushka sharma on 5th wedding anniversary know interesting facts 

Virat kohli- Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था और 11 दिसंबर 2017 को इटली में जाकर शादी कर ली थी.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की शादी की आज 5वीं सालगिरह है. इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को बधाई दी और एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाया.  सबसे पहले अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की 6 फोटो शेयर की और सबकी उन्होंने खूबियां बताई. इसके बाद कोहली ने भी अनुष्का को शादी की सालगिरह की बधाई दी.

अनुष्का ने अपनी फिल्म की एक फोटो शेयर की जिसमें विराट कोहली उनके पीछे खड़े हैं. उन्होंने बताया कि कैसे कोहली इनके लिए हमेंशा खड़े रहते हैं. विराट ने भी इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "लगातार पांच साल का सफर, मैं तुम्हें पाकर धन्य हूं, मैं तुम्हें अपने दिल से प्यार करता हूं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

इंडियन एक्ट्रेस ने पांच साल शादी के पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक फोटो गैलरी शेयर की जिसमें विराट कोहली के अलग अलग समय में 6 तस्वीरें हैं. उन्होंने उन फोटोज के जरिए बताया है कि कोहली कैसे उनके लिए हमेशा खड़े रहते हैं और किस तरह उनका खयाल रखते हैं. अनुष्का ने ये भी बताया कि कैसे वो लोग दिल्ली में मिलते हैं. आपको बतां दे कि इटली के मिलान में हुए डेस्टिनेशन वेडिंग में परिवार के सदस्यों के अलावा कोहली के सिर्फ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इस शादी में किसी भी क्रिकेटर तक को आमंत्रित नहीं किया गया और न ही अनुष्का के फ्रेंड्स को बुलाया गया. 

Suryakumar Yadav या Shreyas Iyer, वनडे के लिए कौन सा बल्लेबाज है परफेक्ट, देखें आंकड़े

दोनों पिछले साल ही माता-पिता बने थे जब 11 जनवरी 2021 को वामिका कोहली का जन्म हुआ था. विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. वह अब तक 102 टेस्ट, 265 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. वह सचिन तेंदुलकर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.