Virat Kohli Debut: 14 साल पहले आज के दिन बदली थी विराट कोहली की किस्मत, ये हैं 5 बड़ी उपलब्धियां   

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2022, 11:39 AM IST

Virat Kohli Career

Virat Kohli Career Records: आज से 14 साल पहले 18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने इंटरनेशल मैच में डेब्यू किया था. उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक रोज वह क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक होंगे. लगभग डेढ़ दशक का उनका करियर उपलब्धियों से भरा रहा है.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 14 साल पहले आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. लगभग डेढ़ दशक के सफर में कोहली ने खिलाड़ी, स्टार परफॉर्मर से लेकर कप्तान तक का सफर तय किया है. पिछले कुछ वक्त से वह फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं लेकिन उनका करियर चमकदार उपलब्धियों से भरा है. इस खास मौके पर जानें उनके करियर की 5 सबसे बड़ी उपलब्धियां.

Insta Reel पर शेयर की खास यादें 
कोहली ने इस मौके पर एक रील भी बनाई है जिसमें उनके करियर के अलग-अलग खास लम्हों को कैद किया गया है. इस रील के साथ उन्होंने लिखा है, '14 साल पहले यह सफर शुरू हुआ था. भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है.' रील उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. 

.

फैंस कोहली के इस रील पर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें आने वाले एशिया कप के लिए बधाई दे रहे हैं. कोहली इस वक्त एशिया कप की तैयारी में बिजी हैं और उन्होंने कोच के निर्देशन में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. 2019 के बाद से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है और भारतीयों को बेसब्री से कोहली के अगले शतक का इंतजार है. 

यह भी पढ़ें: जिस ग्राउंड से कभी रोते-रोते गए थे सचिन वहीं पहुंचे दोबारा, वीडियो शेयर कर बताई फीलिंग्स

Virat Kohli 5 Records
कोहली ने अपने करियर में अब तक कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उनके करियर की 5 सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं: 

1) 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारत के 12वें क्रिकेटर हैं. साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. 


2) 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों में विराट कोहली भी थे. उनके नाम यह भी एक बड़ा रिकॉर्ड है. 


3) टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों में ही उनका औसत 50 के करीब है. टेस्ट में उनका औसत 49.5 है, वनडे में 57.7 और टी20 में 50.1 का औसत है. 

यह भी पढ़ें: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज पहला वनडे, मैच से पहले कप्तान राहुल ने किसकी तारीफ की, जानें 

4) विराट कोहली रिकी पॉन्टिंग के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक शतक पीछे हैं. उन्होंने अब तक 70 शतक लगाए हैं.


5) विराट कोहली भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाए हैं. हालांकि, अब तक वह टी20 में शतक नहीं लगा पाए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.