Virat Kohli ने आलोचकों को लगाई लताड़, 'चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेले और मुझे कहते हैं फेल कैप्टन'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 26, 2023, 12:55 PM IST

Virat Kohli RCB Podcast

Virat Kohli RCB Podcast: विराट कोहली के आलोचकों का मानना है कि वह बतौर कप्तान सफल नहीं रहे हैं. अब उन्होंने फेल कप्तान के सवाल पर जवाब दिया है.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली ने भारतीय टीम की करीब पांच साल कप्तानी की जिसमें टीम ने कई द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की थी. हालांकि उनकी कप्तानी (Virat Kohli Captaincy) में टीम कोई भी आईसीसी मुकाबला नहीं जीत पाई थी. इस वजह से आलोचकों ने उन्हें फ्लॉप कैप्टन तक कह दिया है. अब आरसीबी के पॉडकास्ट में पूर्व कप्तान ने इन आरोपों का जवाब दिया है. पहली बार कप्तानी की आलोचना पर उनका दर्द भी सामने आया है. 

Virat Kohli ने असफल कप्तान कहे जाने पर दिया जवाब
विराट कोहली ने आरसीबी के पॉडकास्ट में खुद को असफल कप्तान कहे जाने की आलोचना का जवाह दिया है. उन्होंने कहा, 'हम हमेशा टूर्नामेंट जीतने के लिए ही खेलते हैं. मैंने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017, वर्ल्ड कप 2019, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी की है. मेरी कप्तानी में ही टीम इन बड़े टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंची थी. इसके बाद भी मुझे असफल कप्तान की कहा जाता है.'

यह भी पढ़ें: साउथ की फिल्म में मिला डेविड वॉर्नर को लीड रोल, वीडियो में देखें कैसा है तूफानी ओपनर का यह अवतार

इस पॉडकास्ट में उन्होंने एबी डिविलियर्स के साथ अपने रिश्तों से लेकर महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की है. उन्होंने फिटनेस और दबाव झेलने जैसे मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की है. 

यह भी पढ़ें: PSL 2023: मुल्तान सुल्तांस से अपमान का बदला लेने के लिए उतरेगी कराची किंग्स, यहां देखें रोमांचक घमासान   

IPL में भी बतौर कप्तान ट्रॉफी नहीं जीत पाए विराट कोहली 
विराट कोहली की आईपीएल में कप्तानी की बात की जाए तो उनका रिकॉर्ड प्रभावी नहीं कहा जा सकता है. आईपीएल में उन्होंने सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम की कप्तानी सालों तक की लेकिन वह अपनी टीम को ट्रॉफी नहीं जिता सके. 2011 से 2021 तक वह फ्रेंचाइजी के कप्तान रहे और टीम सिर्फ एक बार फाइनल तक पहुंच सकी. उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत भी 48.16 ही रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार ट्रॉफी जीती है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टंसी में 4 बार खिताब पर कब्जा किा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.