डीएनए हिंदी: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर राउंड में आज रिजर्व डे के दिन खेले जा रहे मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली है. दोनों ने शतकीय पारी खेल कर पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. इस मैच में विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर कई अहम रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. जिसमें एक अहम रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का भी है.
रिजर्व डे के दिन बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और केएल राहुल ने शुरआत से ही बाबर आजम की सेना पर दबाव बनाकर रखा. केएल राहुल और विराट ने तूफानी पारी खेली है. विराट ने 122 तो केएल राहुल ने 56 रनों की पारी खेली है. केएल राहुल और विराट ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की पार्टनरशिप की है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, देखें सबसे कम मैचों में 13000 रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
कोहली और राहुल की अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
केएल राहुल और विराट कोहली के बीच हुई ये 233 रनों की पार्टनरशिप पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इसके पहले सचिन तेंदुलकर ने नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टनरशिप 231 रनों की है. इसके अलावा दुबई में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ 210 रनों की पार्टनरशिप की थी.राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग भी पाकिस्तान के खिलाफ 201 रनों की धमाकेदार पार्टनरशिप कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- 900 दिन बाद गरजा राहुल का बल्ला, पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखियां उधेड़ जड़ दिया शतक
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप्स
- विराट कोहली - केएल राहुल : 233 रन, कोलंबो, 2023
- सचिन तेंदुलकर - नवजोत सिंह सिद्धू : 231 रन, शारजाह 1996.
- शिखर धवन - रोहित शर्मा : 210 रन, दुबई 2018.
- राहुल द्रविड़ - वीरेंद्र सहवाग : 201 रन, कोच्चि 2005
यह भी पढ़ें- सचिन की तरह कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ बनें 13 हजारी, पढ़ें क्या है ये बेहद खास संजोग
भारत ने दिया है 357 रनों का लक्ष्य
बता दें कि भारत पाकिस्तान के एशिया कप मुकाबले में आज भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया है. इस मैच में विराट कोहली ने अपने सबसे तेज 13000 वनडे रन भी पूरे कर लिए है. इतना ही नहीं, विराट कोहली और केएल राहुल ने तूफानी शतक भी जड़ा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.