Virat Kohli Ind Vs Eng: क्रिस वोक्स की गेंद पर विराट कोहली ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, वीडियो देख कहेंगे- जबरदस्त

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 10, 2022, 04:19 PM IST

virat kohli six ind vs eng semifinal 

Virat Kohli Viral Shot: पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतक लगाया है. इस मैच में वह अपने आकर्षक शॉट की वजह से चर्चा में हैं.

डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच (Ind Vs Eng Semifinal) में विराट कोहली ने शानदार 50 रनों की पारी खेली है. इस मैच में रन मशीन ने एक ऐसा छक्का लगाया है जिसे देखकर फैंस और दर्शक ही नहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हैरान हो गए थे. कोहली के बल्ले से यह करामाती शॉट उस वक्त निकला जब टीम इंडिया दबाव में लग रही थी और क्रिस वोक्स भारतीय टीम पर प्रेशर बढ़ाने की जुगत लगा रहे थे. आईसीसी ने इस शॉट का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. 

कवर्स के ऊपर लगाया गगनचुंबी छक्का 
दूसरे ही ओवर में केएल राहुल पवेलियन लौट चुके थे और इंग्लैंड की टीम लगातार दबाव बढ़ाने की कोशिश में थी. ऐसे वक्त में क्रिस वोक्स चौथा ओवर करने आए और कोहली (Virat Kohli) ने अपने अद्भुत शॉट खेला था. दूसरा ओवर करने आए क्रिस वोक्स ने फुल टॉस गेंद फेंकी, कोहली ने पल में गेंद की लेंग्थ और लाइन को भांप लिया और अपनी जगह हे हल्का सा मूव किए, बल्ले का मुंह खोला और कवर्स के ऊपर ऐसा शानदार शॉट खेला. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

गेंद बाउंड्री रेखा से कहीं दूर सीधे दर्शकों के बीच में जाकर गिरी और यह शॉट देखकर खुद वोक्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं आ रहा था. दर्शक इस शॉट को देखकर खुशी से झूम गए और डगआउट में बैठे सूर्या भी ताली बजाने से खुद को नहीं रोक पाए. 

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में कोहली ने मचाया कोहराम, जड़ दिया T20 World Cup 2022 की चौथी फिफ्टी

मैच में कोहली ने छुए कई कीर्तिमान 
इस मैच में कोहली ने वर्ल्ड कप 2022 में चौथा अर्धशतक लगाया है और इसके अलावा भी 2 और कीर्तिमान रच दिए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में 1100 रन बनाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही टी20 क्रिकेट में 4000 रन बनाने का कीर्तिमान भी उन्होंने छू लिया है. मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या और विराट के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं. आज का मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बल्ले से लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन का भी एक रिकॉर्ड खतरे में

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.