World Cup 2023: विराट कोहली का एक और कारनामा, World Cup 2023 के नंबर-1 फील्डर बने

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 18, 2023, 06:15 PM IST

Virat Kohli Fielding

World Cup 2023 Fielding Impact: आईसीसी के अनुसार, फील्डिंग इम्पैक्ट में विराट कोहली 22.30 रेटिंग प्वाइंट के साथ सबसे आगे हैं.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) अगले महीने ही 35 साल के होने वाले हैं. इसके बावजूद फिटनेस के मामले में उनका कोई जोड़ नहीं है. अभी भी उनसे वही फुर्ती और जोश ग्राउंड पर देखने को मिलता है, जो 25 साल के कोहली से देखने को मिलता था. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में वह इसी जोश और चपलता के साथ ग्राउंड पर देखे जा सकते हैं. 34 की उम्र में भी कोहली फील्डिंग के मामले में युवा खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे हैं. आईसीसी ने कुछ ही देर पहले अपडेट किया है कि वर्ल्डकप 2023 में कोहली फील्डिंग इम्पैक्ट के मामले में नंबर-1 हैं. वह 22.30 रेटिंग प्वाइंट के साथ सबसे आगे हैं. उनके बाद जो रूट (21.70) और डेविड वॉर्नर (21.32) हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने मचाया तहलका, बाबर आजम से जल्द छीनेंगे नंबर-1 का ताज

कैसे नंबर-1 बने कोहली? 

वर्ल्डकप 2023 में सभी टीमों के तीन-तीन मैच होने के बाद यह रैकिंग तय की गई है. इसमें ध्यान रखा गया है कि खिलाड़ी ने कितने कैच पकड़े हैं, कितने रन बचाए हैं, दबाव में उसने कैसी फील्डिंग की और कितने अच्छे थ्रो किए. इन सभी को मिलाकर जब रेटिंग बनाई गई तो कोहली के खाते में 22.30 प्वाइंट गए. टूर्नामेंट में दो मैच खेलने वाले ईशान किशन 13 प्वाइंट के साथ 10वें नंबर पर हैं और वह टॉप-10 में दूसरे भारतीय हैं. वहीं फील्डिंग के मामले में दुनियाभर में मशहूर रवींद्र जाडेजा 11वें नंबर पर हैं.

टॉप-10 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के भी दो-दो खिलाड़ी

पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फील्डर शादाब खान इस रैकिंग में 5वें नंबर पर हैं. शादाब ने 15.13 प्वाइंट बनाए हैं. वहीं फखर जमान 13.01 प्वाइंट के साथ नंबर-9 पर हैं. डेविड वॉर्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल टॉप-10 में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड से डेवोन कॉनवे और मिचेल सैंटनर टॉप-10 में हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

virat kohli cricket world cup 2023 वर्ल्डकप 2023 ICC Virat Kohli Fitness