Virat Kohli T20 World Cup Record: वर्ल्ड कप का किंग बनने के लिए कोहली को चाहिए 28 रन, बल्लेबाजी औसत देख नहीं होगा यकीन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 27, 2022, 06:49 PM IST

virat kohli t20 world cup record

Most Runs in T20 World Cup: विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में ही तोड़ सकते हैं दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 से विराट कोहली (Virat Kohli) का जो बल्ला चला है, वो अब शायद ही रुकने का नाम लेगा. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में तो कोहली अलग लेवल पर ही बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने जिस तरह अपनी पारी को बिल्ड किया और फिर मैच को अंत तक ले गए, वो काबीलेतारीफ है. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे किंग कोहली फिर से अपनी उस पुरानी लय में लौट आए हैं, जब वो एक बाद एक रिकॉर्ड्स तोड़ते जाते थे और अपने नाम नए कीर्तिमान करते जाते थे.

अब कौनसा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं कोहली

विराट कोहली ने हाल ही में आईसीसी टी20 बैट्समेन रैंकिगं के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई थी और अब वो एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, जिसे कई साल से कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. कोहली वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस 28 रन दूर हैं. अगर वो India vs South Africa T20 World Cup 2022 Match में 28 रन बना लेते हैं तो उनका नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर चला जाएगा. कोहली श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने से पीछे हैं और अभी सूची में दूसरे पायदान पर हैं. उनके बाद क्रिस गेल हैं, फिर रोहित शर्मा हैं और टॉप 5 में आखिरी नाम श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान का है.

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव पर चढ़ा विराट कोहली का जादू, बातों-बातों में जानें क्या बोल डाला

कोहली ने खेली है सबसे कम पारियां

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले जयवर्धने ने 31 मैचों में 52.82 की औसत से 1016 रन बनाए थे. जब कि कोहली सिर्फ 23 मैचों में ही 989 रन बना चुके हैं और उनका बल्लेबाजी औसत सबसे ज्यादा है. कोहली का बैटिंग ऐवरेज इतना ज्यादा है कि कोई अन्य खिलाड़ी इसके आसपास आने की सोच भी नहीं सकता. उन्होंने 89.90 यानी 90 के औसत से टी20 वर्ल्ड कप में रन बनाए हैं.

विराट और सूर्या की जोड़ी है बेजोड़, चारों तरफ लगाए चौके-छक्के  

बल्लेबाज मैच रन औसत स्ट्राइक रेट बेस्ट
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 31 1016 52.82 138.45 122
विराट कोहली (भारत) 23 989 89.90 132.04 89
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 33 965 34.46 142.75 117
रोहित शर्मा (भारत) 35 904 37.66 131.01 79
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) 35 897 30.93 124.06 96

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.