डीएनए हिंदी: विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्म अप मैच में उन्होंने एक बार फिर से ये साबित कर दिया. कोहली ने भले ही बल्ले से रन ना बनाए हों, लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से टीम को मैच जिताने का काम किया है. विराट कोहली ने पहले मैच के अहम मोड़ पर खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड को रन आउट किया और फिर आखिरी ओवर में ऐसा कमाल का कैच पकड़ा, जिसने ऑस्ट्रेलिया की लुटिया डुबा दी.
पहले रन आउट और फिर शानदार कैच
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और तीसरे नंबर पर खेलने आए विराट 13 गेंदों पर एक चौका और छक्का लगाकर सिर्फ 19 रन पर आउट हो गए थे. बेशक फैंस को उनसे एक शानदार पारी की उम्मीद थी. लेकिन विराट ने अपने सभी चाहने वालों को निराश नहीं किया और मैदान पर गजब की फील्डिंग से दिल जीत लिया.
Mohammad Shami IND vs AUS T20: मैच में मिला बस एक ओवर और उसमें दिखा शमी का तांडव, देखें वीडियो
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम डेविड, कोहली के पहरे के बीच रन भाग रहे थे, लेकिन ऐसा करने में वो सफल नहीं हो पाए. विराट ने हवा में उड़ते हुए गजब का थ्रो किया और गेंद सीधा जाकर स्ंटप्स पर लगी. इसके बाद 20वें ओवर में उन्होंने बाउंड्री पर कमिंस का शानदार कैच लपका और छह रन बचाए. कोहली अगर ये कैच नहीं पकड़ते तो मैच का रुख कुछ और ही होता.
ऑस्ट्रेलिया को शमी और कोहली ने साथ मिलकर हराया
कोहली की बेहतरीन फील्डिंग और शमी के लाजवाब आखिरी ओवर की मदद से टीम इंडिया ने ये रोमांचक मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी की बदौलत भारत अच्छा स्कोर खड़ा कर पाया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही और एक समय पर लगने लगा कि टीम इंडिया मैच हार जाएगी.
सूर्या का 'मारने का मूड ही नहीं हो रहा' स्टंप माइक में कैद, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरोन फिंच और मिचेल मार्श ने ओपनिंग की बढ़िया साझेदारी की. मार्श ने 18 गेंदों पर 35 रन बनाए, जब कि फिंच ने 54 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 16 गेंदों पर 23 रन बनाए. लेकिन अंत में शमी और कोहली के आगे ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पड़े और वो 6 रन से मैच हार गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.