IND vs SA: Virat Kohli ने कोलकाता में जड़ा अपने वनडे करियर का 49वां शतक, सिर्फ इतनी पारियों में किया कारनामा

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Nov 05, 2023, 07:07 PM IST

virat kohli scored 49th odi hundred at eden gardens kolkata world cup 2023 india vs south africa cwc 2023 ind 

भारतीय टीम के महानत बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाने के लिए 400 से अधिक पारियां खेली थी, विराट कोहली ने 277वीं पारी में ये कारनामा कर दिया.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे क्रिकेट में 49वें शतक का इंतजार आखिरकार कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खत्म हुआ. साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (Most Hundred in ODI Cricket) मारने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हालांकि वह सचिन (Sachin Tendulkar) से काफी तेजी से इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं. कोहली ने सिर्फ वनडे की 277 पारियों में ये कारनामा किया तो सचिन ने 49 वनडे शथक लगाने के लिए 452 पारियां खेली थीं. कोहली ने अपनी इस पारी में 119 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में कोहली ने इसी मैदान पर अपना पहला शतक लगाया था. 

ये भी पढ़ें: आखिरी मैच जीतकर भी पाकिस्तान हो जाएगा वर्ल्डकप 2023 से बाहर?

वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम अपना 8वां मुकाबला कलकाता के ईडन गार्डेंस में साउथ अफ्रीका से खेलने उतरी. मैच शुरू होने से पहले सेमीफाइनल के लिहाज से इस मुकाबले का ज्यादा महत्व नहीं था लेकिन दोनों टीमें अपने आप को साबित करना चाहती थीं. सबसे ज्यादा इस मैच से विराट कोहली के 49वें शतक की उम्मीद थी. कोहली इससे पहले दो बार शथक से वर्ल्डकप 2023 में चूक गए थे लेकिन कोलकाता में फैंस को उम्मीद थी को वह शतक लगाएंगे. कोहली ने इसी मैदान पर अपना पहला शतक भी लगाया था. ऐसे में भारतीय टीम के स्टार और दिग्गज बल्लेबाज ने फैंस को निराश नहीं किया और जड़ दिया वनडे करियर का 49वां शतक. 

शुरू से भी विराट ने संभलकर की बल्लेबाजी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित और शुभमन गिल से पारी के दूसरे ओवर से ही आक्रामक शॉट लगाने शुरू कर दिए और छठे ओवर में भारत को 50 के पार पहुंचा दिया. हालांकि रोहित 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान के आउट होने के बाद विराट ने मोर्चा संभाला और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उसे देख ऐसा लगने लगा कि कोहली आज कोलकाता में कारनामा कर डालेंगे. उनकी साझेदारी गिल के साथ ज्यादा नहीं चली लेकिन अय्यर के साथ मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी की. 

सचिन को भी छोड़ दिया पीछे

अय्यर के आउट होने के बाद दूसरे छोर से दो विकेट जल्दी जल्दी गिर गए. लेकिन विराट ने एक छोर संभाले रखा और टीम को रनगति को भी बनाए रखा. केएल राहुल और सूर्या के जल्दी जल्दी आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा मैदान पर आए और उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए विराट पर से दबाव को कम दिया. विराट ने 119वीं गेद पर एक सिंगल लेकर अपना शतक पूरा कर लिया और सचिन से 49वें शतक की बराबरी कर ली. हालांकि देखा जाए तो उन्होंने सचिन से काफी तेज सबसे ज्यादा शतकों के आंकड़े को छूआ. इस तरह वह सचिन से तेज 49 तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.