IPL 2024: विराट कोहली ने ठोकी सेंचुरी, फिर भी बना गए शर्मनाक रिकॉर्ड

Written By कुणाल किशोर | Updated: Apr 06, 2024, 10:43 PM IST

विराट कोहली

Virat Kohli 8th IPL Century: विराट कोहली ने शनिवार को अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक जड़ा. इसके बाद उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का पहला शतक आ गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन तिहरे अंक में पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने. रन मशीन कोहली ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में 67 गेंदों में सेंचरी ठोकी. उनके आईपीएल करियर का यह आठवां शतक रहा. मगर इसी के साथ कोहली एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. वह आईपीएल में सबसे धीमा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए. इससे पहले मनीष पांडे के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था. 2009 में मनीष पांडे ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था.

आईपीएल में सबसे धीमी सेंचुरी

  • विराट कोहली - 67 गेंद (2024)
  • मनीष पांडे - 67 गेंद (2009)
  • सचिन तेंदुलकर - 66 गेंद (2011)
  • डेविड वॉर्नर - 66 गेंद (2010)
  • जॉस बटलर - 66 गेंद (2022)

अकेले लड़ते रहे कोहली

आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने तेज शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 53 रन बटोरे, लेकिन इसके बाद राजस्थान के स्पिनरों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. कोहली-डुप्लेसी ने स्ट्राइक रोटेट करते हुए अपनी पारी आगे बढ़ाई और मौका मिलने पर बड़े शॉट भी लगाए. युजवेंद्र चहल ने डुप्लेसी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. आरसीबी का पहला विकेट 125 के स्कोर पर गिरा.

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (3 गेंद में 1 रन) और डेब्यूटंट सौरव चौहान जल्दी-जल्दी आउट हुए. कोहली एक छोर से रन बनाते रहे. उन्होंने 19वें ओवर में शतक पूरा किया. पारी के आखिरी ओवर में आवेश खान को तीन चौके जड़कर कोहली ने आरसीबी को 183 के स्कोर तक पहुंचाया. इसमें उन्होंने अकेले 113 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले.

पिच को लेकर कोहली ने कही ये बात

कोहली ने अपनी पारी के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, "विकेट बाहर से काफी अलग दिखता है. ऐसा लगता है कि सपाट है, लेकिन गेंद पिच पर रुककर आ रही थी. हममें से किसी एक (उन्हें या डुप्लेसी) को अंत तक बैटिंग करनी थी. मुझे पता था कि मैं अधिक आक्रामक होकर नहीं खेल सकता था."

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.