क्या T20 World Cup 2024 से कटेगा Virat Kohli का पत्ता? चयनकर्ता उठा सकते हैं बड़ा कदम

मोहम्मद साबिर | Updated:Mar 12, 2024, 01:55 PM IST

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024, विराट कोहली

ICC T20 World Cup 2024 के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का टीम से पत्ता कट सकता है. इसपर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आखिरी फैसला लेने वाले है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आगाज जून महीने से होने जा रहा है. इसकी मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज करने वाला है. बीसीसीआई सचिव जाय शाह (Jay Shah) ने पहले ही ये पुष्टि कर दी थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालेंगे. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का टीम से पत्ता कट सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) चयनकर्ता विराट के सिलेक्शन पर बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि विराट ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में काफी दमदार प्रदर्शन किया था. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल के बाद से टी20 क्रिकेट नहीं खेला था. लेकिन हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ लगभग 15 महीने बाद टी20 में दोनों की वापसी की थी. इस दौरान रोहित ने अच्छा किया, लेकिन विराट सीरीज में सफल नहीं हो सके. हालांकि इससे पहले बीसीसीआई अधिकारियों और चयनकर्ताओं ने रोहित और विराट से संपर्क किया था कि वो टी20 खेलना चाहते हैं, जिसके बाद दोनों हां भी बोला था.


यह भी पढ़ें- 'Virat Kohli की महानता घट रही है', IPL 2024 से पहले हरभजन सिंह का बड़ा बयान  


विराट का कट सकता है टीम से पत्ता

रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में टीम की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं. दरअसल, चीफ सिलेक्टर ने विराट से अपने रवैया बदलने को लेकर बात की थी. हालांकि इसे के बाद अफगानिस्तान सीरीज में विराट एग्रेसिव क्रिकेट खेलना चाह रहे थे, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो सके. ऐसे में अब विराट कोहली आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन करना होगा. 

सूत्र ने कहा, "यह एक बहुत ही नाजुक मामला बना हुआ है और बहुत से लोग इसमें शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं।" बता दें कि बीसीसीआई मुख्य कोच अजीत अगरकर को इसपर आखिरी फैसला लेना है. क्योंकि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इसमें शामिल नहीं होना चाहते हैं. ऐसे में अगर विराट आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो उनका टीम से पत्ता कट सकता है.  विराट कोहली ने टी20आई में 4000 से अधिक रन बनाए हैं और ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

virat kohli BCCI ICC T20 World Cup 2024 ICC T20 World Cup Indian Cricket Team