डीएनए हिंदी: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए वर्ल्ड कप 2022 निजी प्रदर्शन के लिहाज से शानदार रहा है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई हो लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वह 2 बार सर्वाधिक रन बनाने वाले अकेले बैटर हैं. अब तक यह कारनामा उनके सिवा कोई और नहीं कर सका है. हालांकि कोहली ने अपने अब तक के करियर में कभी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है.
2 बार टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
विराट कोहली टी20 विश्व कप में 2 बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस बार 6 मैचों में 296 रन बनाए हैं. इससे पहले टी20 विश्व कप 2014 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस वर्ल्ड कप की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैचों में 98.66 की औसत से रन बनाए हैं और 4 अर्धशतक जड़े हैं. हालांकि इसके बावजूद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब नहीं मिला है. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब इंग्लैंड के पेसर सैम करन को मिला है. टी20 वर्ल्ड कप में यह खिताब जीतने वाले वह पहले गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें: कीवी टीम को घर में धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार, सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां जानें
सैम करन को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का भी मिला अवॉर्ड
सैम करन के लिए 2022 वर्ल्ड कप बहुत खास रहा है. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के साथ फाइनल मुकाबले में 3 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला है. 23 साल के युवा पेसर ने इस उपलब्धि को यादगार बताते हुए कहा कि फिलहाल वह वर्ल्ड कप जीतने का अपना सपना पूरा कर रहे हैं.
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
2007 - मैथ्यू हेडन
2009 - तिलकरत्ने दिलशान
2010 - महेला जयवर्धने
2012 - शेन वॉटसन
2014 - विराट कोहली
2016 - तमीम इकबाल
2021 - बाबर आजम
2022 - विराट कोहली
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टीम के जश्न में नहीं शामिल हुए मोइन अली और आदिल राशिद, वीडियो देखें