गौतम गंभीर ने इस वजह से बाबर को विराट से बताया बेहतर, आंकड़े देखें किसका बल्ला एशिया में ज्यादा गरजा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 24, 2023, 06:53 PM IST

Virat Kohli Babar Azam

गंभीर के बयान के बाद उस बहस ने फिर से जोर पकड़ी ली कि दोनों में बेस्ट कौन है.

डीएनए हिंदी: हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बाबर आजम (Babar Azam) को विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर बल्लेबाज बताया था. जिसके बाद बहस छिड़ गई कि दोनों में कौन बेस्ट है (Virat Kohli vs Babar Azam). सोशल मीडिया पर कोहली फैंस और बाबर फैंस ने अपने-अपने तर्क दिए कि कौन बेस्ट बल्लेबाज है. दोनों तरफ से खूब आंकड़ेबाजी हुई. यहां कोहली और बाबर के एशिया के वनडे आंकड़ों को टटोला गया है. सिर्फ इसलिए नहीं कि दोनों में कौन बेस्ट है. वर्ल्डकप से पहले दोनों ही दिग्गजों के सबकॉन्टिनेंट के आकंड़े देखने जरूरी हैं कि इनका बल्ला अब तक कैसा बोला है.

विराट से बेहतर बाबर के आंकड़े

बाबर आजम (Babar Azam) का ओवरऑल वनडे आंकड़ा विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर है. विराट कोहली वनडे में जहां 57.38 की औसत से रन बनाते हैं, वहीं बाबर आजम की औसत थोड़ी बेहतर - 58.16 है. कोहली हर 5.7वीं पारी में वनडे शतक लगाते हैं, तो बाबर आजम प्रत्येक 5.5 पारी लेते हैं. हालांकि बाबर ने कोहली से आधे से भी कम वनडे खेले हैं, लेकिन 108 वनडे मैच कोई छोटा सैंपल साइज नहीं है.

यह भी पढ़ें: इंदौर में आया सूर्य कुमार यादव का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी सबसे तेज फिफ्टी

एशिया का किंग कौन?

एशिया में बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम का औसत बढ़कर 62.63 हो जाता है. साथ ही वह हर चौथी पारी में शतक जड़ते हैं. बाबर ने एशिया में 50 मैचों की 48 पारियों में 12 शतक जड़े हैं. वहीं विराट कोहली का एशिया में 58.24 की औसत है. वह एक शतक लगाने के लिए 4.71 पारी लेते हैं. कोहली ने एशिया में खेले 157 मैचों की 151 पारियों में 32 शतक जड़े हैं। तुलनात्मक रूप से बाबर के आंकड़े कोहली से बेहतर हैं.

वर्ल्डकप में दोनों खिलाड़ियों से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद

दोनों बल्लेबाजों के एशिया में जबरदस्त आंकड़े हैं. जब ये चलते हैं तो इनकी टीमों की धड़कनें चलती हैं. ऐसे में दोनों के ही फैंस चाहेंगे कि उनका चहेता खिलाड़ी वर्ल्डकप में जमकर रन बरसाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Babar Azam vs Virat Kohli virat kohli babar azam Virat Kohli vs Babar Azam