डीएनए हिंदी: भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज (Ind Vs SL ODI) के पहले मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया. कोहली के वनडे करियर का यह 45वां शतक है और अब वह सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड से 4 कदम पीछे हैं. एक बार फिर क्रिकेट वर्ल्ड और सोशल मीडिया पर सचिन बनाम विराट की बहस चल रही है. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली से इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बहुत मार्के की बात कही है. उनका जवाब एक तरह से इस पूरे विवाद पर पर्दा डालने के लिए काफी है.
सौरभ गांगुली ने विराट को बताया स्पेशल टैलेंट
सौरभ गांगुली से कोलकाता में जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सचिन या विराट में से किसी एक को नहीं चुन सकते हैं. उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, '45 वनडे शतक कोई यूं ही नहीं लगाता है. वह स्पेशल टैलेंट हैं और उन्होंने इसे कई बार साबित किया है. हालांकि कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब वह रन नहीं बना सके लेकिन वह अद्भुत खिलाड़ी हैं.' गांगुली का जवाब क्रिकेट की बारीकियों को बखूबी बताता है और यह एक तरह से इस विवाद का अंत भी है.
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी पर बोले फैंस, 'भाई, ड्रॉप होना है क्या फिर से, रुक जा अब'
टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे हैं कोहली
सचिन ने वनडे और टेस्ट मिलाकर कुल 100 शतक लगाए हैं. अगर टेस्ट में विराट और सचिन की तुलना की जाए तो फिलहाल काफी फासला है. कोहली को सचिन की बराबरी करने के लिए अभी लंबा दूरी तय करनी होगा. टेस्ट में सचिन ने 51 शतक जड़े हैं और उनके नाम 15921 रन दर्ज है. विराट कोहली ने टेस्ट में महज 27 शतक ही लगाए हैं और 8119 रन हैं. हालांकि कोहली अभी खेल रहे हैं और आने वाले दिनों में वह कई और मुकाम तय कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: इस तारीख को हो रही है राहुल और अथिया की शादी, वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक जानें सारी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.