क्या आपको पता है कौनसी थी Virat Kohli की पहली कार, जिसे आज तक नहीं भूले किंग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 14, 2023, 07:11 PM IST

virat-kohlis-first-car-was-tata-safari-know-why-he-love-this-suv ipl 2023 royal challengers bangalore

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को कार का बहुत शौक हैं उन्होंने हाल में एक लग्जरी कार ली थी, जिससे वह प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंचे थे.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों आईपीएल (Indian Premier League) में व्यस्थ हैं. उन्हें क्रिकेट के अलावा लग्जरी कारों से भी प्यार है. वह कमाई के मामले में भी सभी एक्टिव क्रिकेटर्स से आगे हैं. विराट कोहली को मंहगी लाइफस्टाइल (Virat Kohli Lifestyle) जीना पसंद हैं. उनके पास आज कई लग्जरी कारें हैं लेकिन क्या आज जानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli First Car) ने सबसे पहले कौन की कार खरीदी थी. विराट कोहली ने इस बारे में खुद बताया कि उन्होंने सबसे पहले कौन सी कार खरीदी थी और उन्हें उससे इतना लगाव क्यों हैं. 

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के आउट होने पर झूम उठीं प्रीति जिंटा, सोनू सूद के साथ जश्न मनाने की फोटो वायरल

विराट कोहली ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें SUV कार क्यों पसंद हैं. उन्होंने कहा कि पहले वह सिर्फ स्पोर्ट्स कार खरीदना चाहते थे. वो स्पोर्ट्स कार के लिए दीवाने थे लेकिन समय के साथ बहुत कुछ बदल जाता है. आपकी जरूरते बदल जाती है. परिस्थिति के अनुसार आपको ढलना पड़ता है. विराट कोहली कहते हैं कि जब आपके पास एक परिवार हो तो और ऐसी कार के बारे में सोचते जिसमें जगह हो. तब आप SUV के बारे में सोचते हैं. 

कोहली ने सबसे पहले खरीदी थी टाटा सफारी

आपको बता दें कि विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले टाटा सफारी खरीदी थी. उन्होंने कहा कि उस जमाने में टाटा सफारी ऐसी कार थी जिसे देख सामने से आ रहे गाड़ी वाले अपने आप ही साइड हो जाते थे. सब यही वजह थी कि मैंने वह कार खरीदी थी. ऐसा नहीं था कि वो चलती अच्छी थी या ज्यादा स्पेश था. बस उसे देख लोग हट जाते थे इसिएल मैंने वह कार खरीदी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

virat kohli ipl 2023 Virat Kohli Car Indian Premier League